Advertisement

Shradha Murder Case: श्रद्धा के नंबर से आफताब ने मंगाया था फ्रिज, हुआ नया खुलासा

Shradha Murder Case नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब नया खुलासा यह हुआ है कि आरोपी आफताब दो नहीं, बल्कि 4 मोबाइल नंबर चलाता था. इतना ही नहीं, आफताब ने जो नंबर इस्तेमाल किया था वह श्रद्धा का फ़ोन था। कई नंबर चलाता था आफताब श्रद्धा […]

Advertisement
Shradha Murder Case: श्रद्धा के नंबर से आफताब ने मंगाया था  फ्रिज, हुआ नया खुलासा
  • November 21, 2022 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Shradha Murder Case

नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब नया खुलासा यह हुआ है कि आरोपी आफताब दो नहीं, बल्कि 4 मोबाइल नंबर चलाता था. इतना ही नहीं, आफताब ने जो नंबर इस्तेमाल किया था वह श्रद्धा का फ़ोन था।

कई नंबर चलाता था आफताब

श्रद्धा वॉल्कर मर्डर मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. दरअसल, अभी तक आफताब द्वारा 2 मोबाइल नंबर इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आ रही थी, लेकिन इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आफताब 2 नहीं, बल्कि 4 नंबर का इस्तेमाल कर रहा था.

जिस नंबर से आफताब ने फ्रिज मंगवाया था, वह नंबर श्रद्धा के नाम पर था. आफताब पूनावाला सोशल मीडिया चलाने के लिए भी दो नंबर इस्तेमाल करता था. जबकि मुंबई से पैकर्स एंड मूवर्स से सामान मंगवाने के लिए उसने अलग नंबर इस्तेमाल किया था.

श्रद्धा फेसबुक लॉगिन करती थी

आफताब ने फ्रिज मंगवाने के लिए दूसरे नंबर को इस्तेमाल किया था. जिस तरह से आफताब अलग-अलग नंबरों को चला रहा था, इससे पता चलता है कि वे बहुत शातिर इंसान है.

जिस नंबर से आफताब ने फ्रिज मंगवाया था। श्रद्धा फेसबुक उसी नंबर से लॉगिन (Facebook Login) करती थी. यहाँ तक कि श्रद्धा का फेसबुक अकाउंट एक और नंबर से लिंक्ड था.

आफताब श्रद्धा को ऋषिकेश में मारता

पुलिस के जांच में ये भी सामने आया है कि श्रद्धा और आफताब उत्तराखंड के ऋषिकेश भी गए थे. श्रद्धा ऋषिकेश में एक रील बनाई थी जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।

बता दे, आफ़ताब पहले श्रद्धा को ऋषिकेश में ही मारना चाहता था लेकिन उसे यहां पकड़े जाने का डर था इसलिए उसने श्रद्धा को दिल्ली में मारा था। अब दिल्ली पुलिस को शक है कि ऋषिकेश में भी कोई सुराग तो मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :

Ghaziabad: ग़ाज़ियाबाद में कुत्ते के साथ हैवानियत, फांसी पर लटकाया

Kanishka Soni : लिव इन रिलेशन को लेकर अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, श्रद्धा की खबर से हुई दुखी

Advertisement