नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस अदालत में आरोपी की रिमांड को आगे बढ़ाने की मांग करेगी, दरअसल पुलिस का कहना है कि, आरोपी ने अभी तक पूछताछ में पूरी तरह […]
नई दिल्ली. श्रद्धा मर्डर केस में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं, इस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस अदालत में आरोपी की रिमांड को आगे बढ़ाने की मांग करेगी, दरअसल पुलिस का कहना है कि, आरोपी ने अभी तक पूछताछ में पूरी तरह सहयोग नहीं किया है. यही वजह है कि पुलिस अब तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और श्रद्धा का मोबाइल फोन बरामद नहीं कर पाई है, बुधवार को ही पुलिस आरोपी आफताब को उस फ्लैट पर लेकर गई थी, जहां उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था, इस बीच मामले को लेकर फॉरेंसिक टीम ने बहुत ख़ास जानकारी दी है.
मीडिया से बात करते हुए फॉरेंसिक टीम को लीड करने वाले अधिकारी संजीव गुप्ता ने बताया कि फ्लैट में सिर्फ एक जगह खून के धब्बे पाए गए हैं, पूरी छानबीन के दौरान किचन में ही खून के कई निशान मिले हैं. पूछताछ में आरोपी आफताब ने बताया कि श्रद्धा के शरीर का एक हिस्सा किचन में रखा था, वहीं से खून के निशान भी मिले हैं. फ्रिज वाला कमरा, बाथरूम सब साफ़ थे, इस हत्याकांड को लंबा वक्त हो गया था, तो इस जगह लगातार साफ़-सफाई होती रहेगी इसलिए खून के निशान नहीं मिले हैं.
अधिकारी ने बताया कि खून के निशान पता लगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद पता चला कि आरोपी ने बाथरूम मे श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे. आफताब जब श्रद्धा की बॉडी काटता था तो पानी चला लेता था, इसलिए भी बाथरूम में कोई खून के निशाने नहीं मिले, बाथरूम में खून मिलने की कम संभावना होती है, क्योंकि वहां पानी चलता रहता है. आफताब इतना शातिर है कि जब उसने हर चीज को केमिकल से साफ किया था तो बाथरूम को भी साफ किया होगा. इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच में ये भी पता चला कि श्रद्धा का गला बेड पर दबाया गया था. लेकिन वहां से भी कुछ नहीं मिला, इसके बाद मेहरौली में हड्डियां आफताब की निशानदेही पर मिली.
‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक
सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल