श्रद्धा हत्याकांड पर बोले पावर- फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय सुर्ख़ियों में बना हुई है, ऐसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार ने बहुचर्चित इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने शुक्रवार को कहा कि श्रद्धा हत्याकांड के दोषियो को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए. इसके साथ ही श्रद्धा वाकर की दो साल पहले की शिकायत का ज़िक्र करते हुए अजित पवार ने कहा कि अगर कोई पुलिस अधिकारी या पुलिस कांस्टेबल इस मामले में लापरवाह या दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी जांच की जाएगी.

आफ़ताब से क्या पूछा गया

आरोपी आफ़ताब का आज पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है. पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान शातिर आफताब ने हिंदी में पूछे गए कुछ सवालों के अंग्रेजी में जवाब दिए हैं. उसने ज्यादातर सवालों के जवाब एक से दो लाइन में दिए हैं. कई सवालों के जवाब में वो बस मुस्कुराता रहा. जब आफताब से पूछा गया- क्या तुमने दृश्यम फिल्म देखी, तो उसने जवाब दिया- अब तो दृश्यम-टू आ गई. कई सवालों के जवाब में उसने बस इतना कहा कि उसे कुछ भी याद नहीं है.

पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब से एक सवाल बार-बार पूछा जा रहा था कि उसने श्रद्धा का कत्ल गुस्से में किया था या फिर इसकी पूरी योजना बनाई थी.
दिल्ली पुलिस के रिपोर्ट्स की मानें तो इस सवाल पर आफताब लगातार झूठ बोल रहा है और यहीं से पुलिस को लगभग ये विश्वास हो चला है कि आफताब ने श्रद्धा को अचानक या फिर गुस्से में आकर श्रद्धा को नहीं मारा, बल्कि वो तो श्रद्धा की हत्या की साज़िश लंबे समय से रच रहा था.

आफ़ताब की बॉडी लैंग्वेज सामान्य

अब तक इस केस में पूछताछ के दौरान जितनी बार भी आफताब नज़र आया, तो उसकी बॉडी लेंग्वेज को देखकर कहीं से भी ये नहीं लगा कि वो पुलिस के सामने थोड़ा भी परेशान है या फिर उसे घबराहट हो रही है, बल्कि उसके इस हाव-भाव ने पुलिस के माथे पर शिकन ज़रूर ला दी है. दिल्ली पुलिस आफताब को देखकर हैरान है क्योंकि वो रिलैक्स नज़र आया और उसकी बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल सामान्य ही नज़र आई.

 

केजरीवाल को मारना चाहती है बीजेपी, मनोज तिवारी ने रची है साजिश- मनीष सिसोदिया

राजस्थान में सियासी तूफान लाएगा बड़ी तबाही, पायलट पर गहलोत की ओछी टिप्पणी से नाराज है आलाकमान

Tags

Aftab Poonawallaaftab's narco testaftab's polygraph testDelhi Policeshraddha murder case updateshraddha walker murder caseshraddha's 35 pieces
विज्ञापन