नई दिल्ली. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर की हत्या करने की बात तो कबूल कर ली लेकिन अदालत में पुलिस को उसे दोषी साबित करना अभी चुनौतीपूर्ण है.
आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए थे, अब पुलिस शव के इन्हीं टुकड़ों को ढूंढने में लगी है, बता दें पुलिस को अब तक 13 टुकड़े मिल भी चुके हैं, लेकिन अब भी बेहद अहम सबूत पुलिस के हाथ से दूर हैं. दरअसल, पुलिस को अब तक न तो श्रद्धा का सिर मिला है, और न ही मोबाइल फोन मिला है. इतना ही नहीं, जिस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े किए गए, पुलिस को अब तक वो हथियार भी नहीं मिला है.
ऐसे में, पुलिस के पास कुछ किरदार हैं, जिनके आधार पर पुलिस आफ़ताब को अदालत में दोषी साबित कर सकती है-
18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे, आफताब ने आरी से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए थे. ऐसा करते हुए उसका हाथ भी कट गया था ऐसे में इसके इलाज के लिए आफताब डॉक्टर अनिल कुमार के पास गया था. इस बारे में डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उस रात जब वो आया, तो बिल्कुल सामान्य था, उन्होंने जब उससे हाथ कटने की वजह पूछी तो उसने कहा कि फल काटते समय कट लग गया, डॉ ने आफताब की पहचान भी कर ली है और बताया है कि वही उस दिन इलाज के लिए आया था.
रजत शुक्ला, श्रद्धा का दोस्त है, उसने मीडिया को बताया है कि श्रद्धा ने 2019 में बताया था कि वो साल 2018 से आफताब के साथ रिलेशनशिप में है. वो दोनों साथ ही रहते थे. शुरुआत में दोनों साथ में बहुत खुश थे लेकिन फिर श्रद्धा ने उसे बताया कि आफताब उसके साथ मारपीट करता है. वो उसे छोड़ना चाहती थी, लेकिन उसके लिए ऐसा करना मुश्किल हो रहा था, रजत ने कहा कि आफ़ताब के चलते श्रद्धा की जिंदगी ‘नरक’ बन गई थी. दिल्ली आने से पहले दोनों ने सहमति से फैसला किया था कि वो यहां काम करेंगे, रजत के मुताबिक, दिल्ली शिफ्ट होने के बाद उसका श्रद्धा से संपर्क बिल्कुल खत्म हो गया था.
श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को बहुत कुछ बताया था, लेकिन, बाद में उसने लक्ष्मण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. कई दिनों तक लक्ष्मण का संपर्क श्रद्धा से नहीं हो सका था तब उसे शक हुआ कि कुछ तो गलत है इसके बाद उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई और फिर ये मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा हुआ.
लक्ष्मण ने बताया कि श्रद्धा और आफताब का बहुत झगड़ा होता था, एक बार श्रद्धा ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर इस बारे में बताया भी था. उसने लक्ष्मण से कहा कि उसे यहाँ से बचा ले. श्रद्धा ने लक्ष्मण से कहा था कि अगर वो यहां रात भर रही, तो आफताब उसे मार डालेगा. इसके बाद वो सभी दोस्त मिलकर उनके फ्लैट पर पहुंचे और श्रद्धा को बचाया. फिर भी दोस्तों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी. तब श्रद्धा के दोस्तों ने आफ़ताब से कहा था अगर उसने फिर से श्रद्धा को परेशान किया, तो वो पुलिस से शिकायत कर देंगे. मगर, श्रद्धा ने ही पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से भी उन्हें रोक लिया.
सुदीप सचदेवा उस दुकान का मालिक है, जहां से आफताब ने आरी खरीदी थी, ये वही आरी थी जिससे आफ़ताब ने श्रद्धा के टुकड़े किए थे. पुलिस आफताब को लेकर सचदेवा की दुकान पर गई थी, वहीं इस मामले में सचदेवा ने बताया है कि जब पुलिस आफताब को लेकर दुकान पर आई थी, तब उसकी आंखों में पछतावा नहीं दिख रहा था.
श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़ों को रखने के लिए आफताब ने 300 लीटर का नया फ्रीज खरीदा था, ये फ्रिज उसने तिलक राज नाम के व्यक्ति की दुकान से खरीदा था ऐसे में तिलक राज ने बताया कि आफताब ने ये फ्रीज 25,300 रुपये में खरीदा था.
दिल्ली सरकार हर घर में 20 हजार लीटर तक का पानी फ्री देती है, लेकिन हैरानी वाली बात तो ये है कि 20 हजार लीटर तक फ्री पानी के बाद भी आफताब पर 300 रुपये का बिल बकाया है. यानी, वो हर महीने 20 हजार लीटर से भी ज्यादा पानी का इस्तेमाल कर रहा था, रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब खून साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल कर रहा था और इसी वजह से उसका बिल भी बढ़ गया, वहीं पड़ोसियों ने भी पुलिस को बताया है कि आफताब रोज जाकर वाटर टैंक चेक किया करता था ऐसे में ये पानी का बिल भी उसके लिए मुसीबत बन सकता है.
‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक
सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…