नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड की जांच अब भी जारी है. इस मामले में आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक पुलिस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं. इस हत्याकांड का खुलासा हुए औ आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के 23 दिन बीत चुके हैं. […]
नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड की जांच अब भी जारी है. इस मामले में आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक पुलिस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं. इस हत्याकांड का खुलासा हुए औ आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी के 23 दिन बीत चुके हैं. पुलिस को अपराधी के बारे में पता भी है लेकिन आफ़ताब इतना शातिर है कि उसने पहले से ही अपने बचने की योजना बना रखी है.
18 मई 2022 को दिल्ली के छतरपुर इलाके में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया, जो भी इस मामले में सुन रहा है उसका कलेजा काँप जा रहा है. आफ़ताब को पुलिस ने 23 दिन पहल ही गिरफ्तार कर लिया था, इन 23 दिन में पुलिस की कई टीमें कई जगह जांच के लिए पहुंची लेकिन कहीं से भी कोई ठोस सबूत एकत्रित नहीं कर पाई. इस मामले में पुलिस ने आफ़ताब के पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट की मंजूरी भी मांगी जिसके बाद कई दिन तक पॉलीग्राफ टेस्ट हुए. इतना ही नहीं, दो बार आफ़ताब का नार्को टेस्ट भी करवाया गया. आफ़ताब के पॉलीग्राफ टेस्ट से जताई उम्मीद गई थी, सवालों के दौरान उसके शरीर की हर हलचल पर नजर रखी गई लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला, फिर आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया गया लेकिन नार्को टेस्ट की जो रिपोर्ट सामने आई है उसे देखते हुए भी साफ लग रहा है कि मामला उतना सीधा नहीं है, इतनी आसानी से आफ़ताब को दोषी नहीं सिद्ध किया जा सकता.
नार्को टेस्ट के बाद शातिर आफताब से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कोई भी ऐसी बड़ी बरामदगी नहीं कर पाई, जिससे आफ़ताब का दोष सिद्ध हो सके. फ़िलहाल, पुलिस सबूत के लिए भटक रही है.
250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?
IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन