Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Shraddha Murder Case : मां-बाप से नहीं मिलना चाहता है आफताब! जेल में बस पढ़ रहा इंग्लिश नॉवेल

Shraddha Murder Case : मां-बाप से नहीं मिलना चाहता है आफताब! जेल में बस पढ़ रहा इंग्लिश नॉवेल

नई दिल्ली : पूरे देश को दहला देने वाले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का हत्यारोपी आफताब इस समय जेल में बंद है. तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब ने इस बीच जेल में अपने माता पिता से मिलने से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार जब अधिकारियों ने आफताब से पूछा कि क्या वह […]

Advertisement
  • December 7, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पूरे देश को दहला देने वाले श्रद्धा वॉकर मर्डर केस का हत्यारोपी आफताब इस समय जेल में बंद है. तिहाड़ जेल में बंद आरोपी आफताब ने इस बीच जेल में अपने माता पिता से मिलने से इनकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार जब अधिकारियों ने आफताब से पूछा कि क्या वह अपने माता-पिता, भाई और दोस्त से मिलना चाहता है? तो इसपर भी आफताब कि और से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. अब तक एक भी बार आफताब ने जेल प्रशासन के पास किसी से मिलने की कोई बुकिंग नहीं करवाई है. बता दें, 26 नवंबर को 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आफताब तिहाड़ जेल लाया गया था. जेल नंबर-4 में कैदी नंबर-11529 की पहचान से इस समय आफताब बंद है.

अंग्रेजी नॉवेल पढ़ने की मांग

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब इस समय पुलिस कस्टडी में है. जहां बीते दिनों आफताब ने जेल प्रशासन से किताब की मांग की थी. हत्यारोपी आफताब ने प्रशासन से इंग्लिश नावेल या लिटरेचर पढ़ने की मांग की है. बताया जा रहा है कि अब आफताब को केवल ऐसी ही किताबें मुहैया करवाई जाएँगी जिनमें क्राइम बेस्ड कोई सामग्री ना दी गई हो. ऐसे में आरोपी आफताब खुद को और किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. गौरतलब है कि नार्को टेस्ट में आफताब अपना गुनाह कबूल कर चुका है. पुलिस की मानें तो आफताब के खिलाफ सभी सुराग तो मिल गए हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन अभी उतना ही जानता है जितना आफताब ने बताया है.

हत्या के बाद लड़की से की मुलाकात

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पुलिस बेहद सक्रीय है. जहां हर रोज़ इस केस की नई परत खुल रही है. अब दिल्ली पुलिस के हाथों श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगा है. जहां दिल्ली पुलिस ने अब उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे आफताब श्रद्धा के मर्डर के बाद अपने महरौली वाले फ्लैट पर लाया था.

ख़बरों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर पूछताछ कर ली है. श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब डेटिंग एप बम्बल के जरिए एक लड़की से मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई लड़की को आफताब ने मिलने के लिए अपने महरौली फ़्लैट पर भी बुलाया था. लड़की जिस समय फ़्लैट पर आई थी उस समय आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख चुका था. पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है जो पेशे से साइकॉलोजिस्ट बताई जा रही है.

 

Advertisement