नई दिल्ली. श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड को कई दिन बीत गए हैं, मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अब आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाने की तैयारी कर रही है. हर रोज़ इस मामले में नए ट्विस्ट आ रहे हैं. इसी बीच अब खबर आ रही है कि श्रद्धा को दो साल पहले ही आफ़ताब का सच पता चल गया था, दरअसल, आफ़ताब आए दिन श्रद्धा के साथ मारपीट करता था. इतना ही नहीं, उसने कई बार धमकी भी दी थी कि वो श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. इस मामले में श्रद्धा ने पुलिस में शिकायत भी की थी कि आफ़ताब उसे जान से मारना चाहता है, लेकिन इस मामले में जब तक पुलिस कोई कार्रवाई करती तब तक श्रद्धा ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली. इतना ही नहीं, दो साल पहले श्रद्धा ने अपने दोस्तों को भी इस बारे में बताया था कि आफ़ताब उसे मारता-पीटता है. उस समय श्रद्धा के दोस्तों ने उसका साथ दिया था और उसे बचाया था.
दो साल पहले पुलिस में शिकायत करवाते वक्त श्रद्धा ने कहा था कि आफ़ताब उसे जान से मारने की धमकी देता है. वो कहता है कि वो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देगा. श्रद्धा ने मुंबई के तूलिंज पुलिस स्टेशन में की थी, उस दौरान उसने ये भी बताया था कि आफ़ताब बीते छह महीने से उसे प्रताड़ित कर रहा है. वो उसे गालियां देता है और मारता-पीटता है.
इस मामले में डीसीपी सुहास भावचे ने बताया कि श्रद्धा ने जब पुलिस में शिकायत की तब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू भी कर दी थी, लेकिन इसी बीच श्रद्धा ने अपनी शिकायत ही वापस ले ली.
श्रद्धा ने पिता ने बताया कि आफ़ताब ने उसके साथ 14 से ज्यादा बार मारपीट की थी, वो अक्सर ही उसे मारता था जिसके चलते श्रद्धा ने पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन फिर आफ़ताब उसे डराने धमकाने लगा था. श्रद्धा आफ़ताब पर आँख मूँद पर भरोसा करती थी तो ऐसे में उसकी बातों में आकर और उसकी धमकियों से डरकर उसने अपनी शिकायत वापस ले ली.
सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता
Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…