नई दिल्ली : श्रद्धा मर्डर केस में अब तक पुलिस के पास आफताब के खिलाफ कोई भी ठोस सबूत बरामद नहीं हुआ है. आरोपी आफताब से सच उगलवाने के लिए नार्को टेस्ट किया जाएगा जिसे लेकर पुलिस को काफी उम्मीद है. संभवत: दिल्ली पुलिस सोमवार को होने आफताब पर नार्को-एनालिसिस टेस्ट करेगी. जहां पुलिस ने आफताब से पूछताछ करने के लिए कुल 40 सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. सवालों की लिस्ट तैयार करने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट्स की मदद ली है.
बता दें, पुलिस के अनुसार नार्को टेस्ट करवाने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आफताब लगातार अपने जवाब बदल रहा था. पूछताछ के दौरान वह बिना किसी डर के सवालों के जवाब दे रहा है. ऐसे में पुलिस को ये लग रहा है कि वह बार-बार बयान बदलकर जांच को भटका रहा है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ आफताब से पूछे जाने वाले सवालों में श्रद्धा और उसके बीच के संबंधों को लेकर सवाल जवाब किया जाएगा. जैसे वह श्रद्धा से किस तरह मिला? दोनों के बीच होने वाली बहस क्या थी और दोनों के झगड़ों के पीछे के. का क्या कारण था. उनकी आदतें और उनकी नापसंदगी आदि को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा सवालों का एक सेट श्रद्धा की हत्या को फोकस करेगा.
जिसमें मर्डर की कब और कैसे प्लानिंग बनाई गई, मर्डर से जुड़ी घटनाएं जैसे श्रद्धा के शव को काटना आदि से जुड़े सवाल किए जाएंगे. यदि जवाब हां हुआ तो उसे कहां-कहां डिस्पोज किया गया और श्रद्धा की हत्या के बाद के घटनाक्रम और लाइफ के बारे में भी सवाल किया जाएगा. हत्या के बाद उसने कमरे की सफाई कैसे की, सबूतों को कैसे मिटाया और किस चीज ने उसे बॉडी को काटने के लिए प्रेरित किया, वह इसके बाद किससे मिला आदि सवाल इसमें जोड़े जाएंगे.
–आप श्रद्धा वॉकर को जानते हैं? क्या वह आपकी गर्लफ्रेंड थी?
– मुंबई छोड़ने के बाद आप लोग कहां रह रहे थे?
– आप लोग अचानक दिल्ली क्यों शिफ्ट हुए?
– आप और श्रद्धा कब रिलेशनशिप में आए और क्या आप उससे प्यार करते थे?
– क्या दोनों में कभी लड़ाई होती थी और क्या आपने कभी उसकी पिटाई की थी/
– आपने श्रद्धा को आखिरी बार कब देखा था?
– आप जानते हैं कि श्रद्धा अभी कहाँ है?
– आपने श्रद्धा की हत्या की है?
– श्रद्धा को कब मारा?
– श्रद्धा को क्यों मारा?
– श्रद्धा को कैसे मारा और क्या उसका गला घोंटा था?
– उसकी बॉडी को काटा था, आपने उसको कहां फेंका था?
– तुमने उसके शरीर के कटे हुए हिस्सों को फेंकने के लिए कितने चक्कर मारे थे?
– क्या तुमने ड्रग्स ले रहे थे?
– तुम चरस लेते हो?
– मर्डर वाले दिन चरस या ड्रग्स लिया था?
– श्रद्धा की हत्या से पहले उसको नशीला पदार्थ दिया था?
– श्रद्धा की याद आती है, क्या तुम खुद को दोषी मानते हो?
– हत्या करने के बाद तुमने फ़्लैट कैसे साफ़ किया?
– श्रद्धा के मर्डर के बाद तुम कितनी लड़कियों को डेट कर चुके हो?
– तुमने श्रद्धा की मौत से पहले लड़कियों को डेट किया था
-क्या श्रद्धा को पता चल गया था कि तुमने लड़कियों से भी डेट कर रहे हो
-क्या तुमने जीवन में किसी और लड़की की भी हत्या की है
-क्या हत्या वाली साजिश में तुम्हारे साथ कोई और भी शामिल है
-श्रद्धा की लाश की खोपड़ी तुमने कहा छुपाई हुई है
-जिस हथियार से तुमने श्रद्धा के टुकड़े किए गए हथियार कहां है
-क्या तुमने प्लानिंग के तहत श्रद्धा की हत्या की थी
-क्या तुम श्रद्धा को ब्लैकमेल भी करते थे
-क्या श्रद्धा की मौत के बाद जब घर में उसकी लाश के टुकड़े मौजूद थे उस समय भी तुम्हारे दोस्त तुम्हारे घर आते थे
-क्या तुमने छतरपुर का मकान लेने से पहले ही जंगल की रेकी की थी
-श्रद्धा की लाश काटते समय क्या तुम्हें चोट लगी थी
– तुमने वैक्यूम क्लीनर, पानी गर्म करने की रॉड, फ्रिज और अन्य सामान क्यों खरीदा था
– मैं तुम्हारे घर से कुछ केमिकल होने की जानकारी मिली है जो केमिकल बाजार में आसानी से नहीं मिलता है, वह केमिकल तुम कहां से लाए
– क्या तुम किसी पहाड़ी इलाके में भी श्रद्धा को धक्का देने की प्लानिंग कर रहे थे
– तुमने लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहां-कहां रिसर्च की
– श्रद्धा की लाश के टुकड़े छुपाने के लिए तुम रात को कितने बजे घर से निकलते थे
– क्या तुम रात 2:00 बजे का अलार्म लगा कर रोजाना उठ जाते थे
– जंगल के अलावा लाश के टुकड़े कहां कहां छुपाए हैं
-दिल्ली में छतरपुर वाले घर पर तुम्हारे जो दोस्त तुम से मिलने आते थे वह कौन है और कहां कहां रहते हैं
– क्या तुम्हारे परिवार को पहले से पता था कि तुम श्रद्धा की हत्या करने वाले हो
-क्या दिल्ली का मकान लेने के पीछे हत्या करके लाश के टुकड़े करने वाली साजिश तुमने पहले से रख ली थी
-क्या तुमने पूरे घर को केमिकल से साफ किया था
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…