Advertisement

Shraddha Murder Case : आफताब के कपड़े, CCTV फुटेज…हाथ लगे बड़े सबूत

नई दिल्ली : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आए दिन कोई ना कोई बड़ा खुलासा हो रहा है. अब श्रद्धा के लिव इन पार्टनर और केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस के हाथ कई बड़े सबूत लगे हैं. अब इस सबूत से पूरे केस को सॉल्व करने में मदद मिल सकती है. […]

Advertisement
Shraddha Murder Case : आफताब के कपड़े, CCTV फुटेज…हाथ लगे बड़े सबूत
  • November 19, 2022 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : श्रद्धा वॉकर मर्डर केस में आए दिन कोई ना कोई बड़ा खुलासा हो रहा है. अब श्रद्धा के लिव इन पार्टनर और केस के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस के हाथ कई बड़े सबूत लगे हैं. अब इस सबूत से पूरे केस को सॉल्व करने में मदद मिल सकती है.

मिले ये बड़े सबूत

दरअसल दिल्ली पुलिस मामले की जांच को लेकर कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. जहां अब दिल्ली पुलिस के हाथों एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें आफताब को साफ देखा जा सकता है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस जांच के लिए गुरुग्राम भी गई थी. हालांकि यहां पुलिस के हाथों कुछ भी नहीं लगा. इसके अलावा आफताब और श्रद्धा के फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद किए गए हैं. इन कपड़ों में श्रद्धा के कपडे भी शामिल हैं.

सीसीटीवी फुटेज को अहम सबूत की तरह देखा जा रहा है. ये फुटेज 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है जिसमें आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि इस बैग में रखकर ही आफताब ने श्रद्धा के कटे हुए शव को फेंका होगा.

श्रद्धा के दोस्त ने खोले राज़

श्रद्धा ने बॉयफ्रेंड आफताब के व्यवहार के बारे में लक्ष्मण को बहुत कुछ बताया था, लेकिन, बाद में उसने लक्ष्मण के मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया था. कई दिनों तक लक्ष्मण का संपर्क श्रद्धा से नहीं हो सका था तब उसे शक हुआ कि कुछ तो गलत है इसके बाद उसने श्रद्धा के पिता को सारी बात बताई और फिर ये मामला पुलिस तक पहुंचा, तब जाकर श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा हुआ.

लक्ष्मण ने बताया कि श्रद्धा और आफताब का बहुत झगड़ा होता था, एक बार श्रद्धा ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज कर इस बारे में बताया भी था. उसने लक्ष्मण से कहा कि उसे यहाँ से बचा ले. श्रद्धा ने लक्ष्मण से कहा था कि अगर वो यहां रात भर रही, तो आफताब उसे मार डालेगा. इसके बाद वो सभी दोस्त मिलकर उनके फ्लैट पर पहुंचे और श्रद्धा को बचाया. फिर भी दोस्तों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी. तब श्रद्धा के दोस्तों ने आफ़ताब से कहा था अगर उसने फिर से श्रद्धा को परेशान किया, तो वो पुलिस से शिकायत कर देंगे. मगर, श्रद्धा ने ही पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और आफताब के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से भी उन्हें रोक लिया.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement