नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय चर्चा में बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफ़ताब ने खुद पुलिस के सामने ये कबूल किया कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. ये मामला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है. पुलिस भी आफ़ताब के खिलाफ सबूत एकत्रित करने में जुटी है. वहीं, विश्व हिंदू परिषद
ने इसे लव जिहाद का मामला बता दिया है.
ऐसे में, आफ़ताब की दूसरी गर्लफ्रेंड ये वह यकीन नहीं कर पा रही है कि आफताब ऐसा कर सकता है. पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि आफताब उससे बिल्कुल अलग तरह से पेश आता था वो उससे बहुत ही प्यार से बात करता था. इतना ही नहीं, पुलिस ने लड़की के पास से श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद कर ली है. आफताब ने श्रद्धा को ये अंगूठी दी थी लेकिन श्रद्धा की हत्या के दूसरे ही दिन उसने ये अंगूठी अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को दे दी. आफताब bumble app के जरिए दूसरी गर्लफ्रेंड से मिला था, उसकी गर्लफ्रेंड पेशे से एक psychologist है. आफताब ने उसे उसी फ्लैट में बुलाया था, जहां उसने श्रद्धा के टुकड़े किए थे और शव के टुकड़े कर उन्हें फर्ज में रख दिया था. पुलिस ने जब अफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया और उसके सामने आफताब की दरिंदगी का खुलासा किया तो वह सदमे में चली गई. उसे ये भरोसा ही नहीं हो रहा था कि आफ़ताब ने ये सब किया है. आफ़ताब की दोस्त ने बताया कि आफ़ताब उससे बहुत प्यार से पेश आता था और उसकी बहुत केयर भी करता था.
आफ़ताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे लेकिन दिल्ली आने से पहले दोनों मुंबई में रहा करते थे. 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे फिर वो रोज़ एक-एक कर इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और आज उसका नार्को टेस्ट किया गया.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…
आजकल खाने-पीने की अधिकतर चीजों में पाम ऑयल का इस्तेमाल होता है। बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन,…
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो…
संभल घटना को लेकर ज्ञानवापी मामले के मुस्लिम पक्षकार और अंजुमन इंतजामियां मस्जिद के संयुक्त…
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…
स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…