Advertisement

श्रद्धा की हत्या के बाद क्या-क्या हुआ? आफताब ने पी बीयर और सिगरेट फिर ऐप से मंगवाया खाना

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफ़ताब से लगातार पूछताछ कर रही है, इस मामले में रोज़ एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब आफताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने में 10 घंटे लगा दिए, इस दौरान जब […]

Advertisement
श्रद्धा की हत्या के बाद क्या-क्या हुआ? आफताब ने पी बीयर और सिगरेट फिर ऐप से मंगवाया खाना
  • November 17, 2022 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आरोपी आफ़ताब से लगातार पूछताछ कर रही है, इस मामले में रोज़ एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. अब आफताब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद शव के टुकड़े करने में 10 घंटे लगा दिए, इस दौरान जब वो थक गया, तो उसने आराम भी किया. इसके बाद उसने सिगरेट और बीयर पी फिर उसने शव के टुकड़े को घंटों पानी से धोया. इतना ही नहीं, आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने शव के टुकड़े करने के बाद ऑनलाइन खाना आर्डर कर मंगवाया और फिर घंटों नेटफ्लिक्स पर सीरीज़ देखी.

आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के बाद चेहरे को बुरी तरह जला दिया था, ताकि उसकी पहचान न की जा सके. इतना ही नहीं उसने पुलिस के सामने यह भी माना है कि उसने हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के तरीकों को भी गूगल पर सर्च किया था, साथ ही उसने हत्या के बाद फर्श से खून के दाग साफ करने के लिए केमिकल और ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल किया था.

किया जाएगा आरोपी का नार्को टेस्ट

श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है, इस मामले में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. अब तक इस मामले में दिल्ली पुलिस को महरौली के जंगल में जो हड्डियां मिली हैं वो श्रद्धा के शरीर के पिछले हिस्से की बताई जा रही हैं. रीड की हड्डी समेत जंगल से अबतक ऐसे करीब 10 बॉडी पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां नाले से भी बरामद हुई हैं, दिल्ली पुलिस को रीढ़ की हड्डी के नीचे का हिस्सा समेत शरीर के 10 पार्ट्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही पुलिस को फ्लैट के किचन में खून के धब्बे भी मिले हैं, जिनके सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये खून के धब्बे किसके हैं.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आफताब ने फ्रिज को केमिकल से अच्छे से साफ किया था ताकि पकड़े जाने पर अगर फोरेंसिक जांच की गई तो गच्चा दिया जा सके. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के पिता को जल्द ही DNA सेंपल के लिए बुलाने वाली है जिसके बाद उनके ब्लड सैंपल को और हड्डियों के सैंपल को FLS को भेजा जाएगा, जिसके बाद FSL DNA जांच की जाएगी.

 

‘ये अच्छा नहीं हुआ…’ जब G20 में भिड़े जिनपिंग और ट्रूडो, जमकर हुई नोकझोंक

सुष्मिता सेन की भाभी Charu Asopa इस छोटे घर में कर रही है अपना गुजारा, वीडियो देख फैंस हुए इमोशनल

 

Advertisement