Advertisement

आफ़ताब की दरिंदगी की दास्ताँ सुन सदमे में दूसरी गर्लफ्रेंड

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय चर्चा में बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफ़ताब ने खुद पुलिस के सामने ये कबूल किया कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. ऐसे इ, आफ़ताब की दूसरी गर्लफ्रेंड ये वह यकीन नहीं कर पा रही है कि आफताब ऐसा कर सकता है. […]

Advertisement
आफ़ताब की दरिंदगी की दास्ताँ सुन सदमे में दूसरी गर्लफ्रेंड
  • November 29, 2022 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय चर्चा में बना हुआ है. श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी आफ़ताब ने खुद पुलिस के सामने ये कबूल किया कि उसने श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं. ऐसे इ, आफ़ताब की दूसरी गर्लफ्रेंड ये वह यकीन नहीं कर पा रही है कि आफताब ऐसा कर सकता है. पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि आफताब उससे बिल्कुल अलग तरह से पेश आता था वो उससे बहुत ही प्यार से बात करता था. इतना ही नहीं, पुलिस ने लड़की के पास से श्रद्धा की अंगूठी भी बरामद कर ली है. आफताब ने श्रद्धा को ये अंगूठी दी थी लेकिन श्रद्धा की हत्या के दूसरे ही दिन उसने ये अंगूठी अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को दे दी.

आफताब bumble app के जरिए दूसरी गर्लफ्रेंड से मिला था, उसकी गर्लफ्रेंड पेशे से एक psychologist है. आफताब ने उसे उसी फ्लैट में बुलाया था, जहां उसने श्रद्धा के टुकड़े किए थे और शव के टुकड़े कर उन्हें फर्ज में रख दिया था. पुलिस ने जब अफताब की दूसरी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया और उसके सामने आफताब की दरिंदगी का खुलासा किया तो वह सदमे में चली गई. उसे ये भरोसा ही नहीं हो रहा था कि आफ़ताब ने ये सब किया है.

ऐसे किया था मर्डर

आफ़ताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी. दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे लेकिन दिल्ली आने से पहले दोनों मुंबई में रहा करते थे. 18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे फिर वो रोज़ एक-एक कर इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब आफ़ताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है.

 

Shraddha Murder Case: आयोजित हुई हिंदू एकता मंच के कार्यक्रम में मारपीट, महिला ने शख्स पर की चप्पलों की बौछार

Advertisement