पुलिस को मिले आफताब और Shraddha के झगड़े का ऑडियो, आरोपी ऐसे करता था टॉर्चर

नई दिल्ली: Shraddha Murder case : श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है। आए दिन इस केस को लेकर नए खुलासे होते रहते हैं। अब पुलिस के हाथ ऐसा सबूत लगा है, जिसके बाद आरोपी आफ़ताब का बचना और भी मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें, पुलिस को एक ऑडियो मिला है। इसमें […]

Advertisement
पुलिस को मिले आफताब और Shraddha के झगड़े का ऑडियो, आरोपी ऐसे करता था टॉर्चर

Ayushi Dhyani

  • December 26, 2022 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Shraddha Murder case : श्रद्धा हत्याकांड ने हर किसी को चौंका दिया है। आए दिन इस केस को लेकर नए खुलासे होते रहते हैं। अब पुलिस के हाथ ऐसा सबूत लगा है, जिसके बाद आरोपी आफ़ताब का बचना और भी मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें, पुलिस को एक ऑडियो मिला है। इसमें आफताब श्रद्धा से लड़ाई झगड़ा कर रहा होता है। पुलिस के हाथ जो ऑडियो लगा है उसमें आफताब और श्रद्धा के बीच बहस होती सुनाई दे रही है। इस ऑडियो से साबित हो रहा है कि आरोपी आफताब श्रद्धा को टॉर्चर करता था।

दिल्ली पुलिस को मिला सबूत

दिल्ली पुलिस इस ऑडियो को बड़ा सबूत मान रही है। जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस ऑडियो से हत्या का मोटिव पता करने में सहायता होगी। पुलिस ने इसी ऑडियो से आफताब की आवाज का मिलान करने के लिए सोमवार को उसका वॉयस सैंपल भी ले लिया है। आफताब का वॉयस सैंपल सीबीआई की सीएफएसएल टीम ने लिया।

पुराना वीडियो भी लगा हाथ

दिल्ली पुलिस के हाथ आफताब और श्रद्धा का एक वीडियो भी लगा है। इस वीडियो में आरोपी की काउंसलिंग की जा रही है, ये वीडियो मुंबई का है। पुलिस ने आज आफताब का फेस रिकॉगनाईजेशन टेस्ट भी करवा लिया है। इस टेस्ट में आफताब की 3D इमेज ली गई है ताकि आफताब बाद में ये न कह दें कि वो वीडियो में नहीं है।

श्रद्धा हत्याकांड को जानिए

आफ़ताब पर आरोप है कि उसने 18 मई को श्रद्धा की गला दबाकर हत्या की थी। दोनों 8 मई से दिल्ली के महरौली में फ्लैट में लिव इन में रह रहे थे लेकिन दिल्ली आने से पहले दोनों मुंबई में रहा करते थे।18 मई को श्रद्धा और आफताब का झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के बाद आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आफताब ने उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे फिर वो रोज़ एक-एक कर इन टुकड़ों को जंगल में फेंकने जाता था। पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था, आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट हो चुका है।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement