पीटाई से बदन टूट रहा है, श्रद्धा ने जब टीम लीडर को बयां किया था दर्द ! चैट वायरल

नई दिल्ली. श्रद्धा और आफताब का रिश्ता बीते दो सालों से बिल्कुल ठीक चल रहा था, इसके सबूत भी लगातार देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में, अब एक वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को बताया था की आफ़ताब ने उसे पीटा था ऐसे में वो अपने टीम लीडर […]

Advertisement
पीटाई से बदन टूट रहा है, श्रद्धा ने जब टीम लीडर को बयां किया था दर्द ! चैट वायरल

Aanchal Pandey

  • November 18, 2022 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा और आफताब का रिश्ता बीते दो सालों से बिल्कुल ठीक चल रहा था, इसके सबूत भी लगातार देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में, अब एक वाट्सऐप चैट सामने आई है, जिसमें श्रद्धा ने अपने टीम लीडर को बताया था की आफ़ताब ने उसे पीटा था ऐसे में वो अपने टीम लीडर से माफ़ी मांग रही थी. इससे पहले श्रद्धा की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान साफ नज़र आ रहे थे.

अब श्रद्धा और उसके टीम लीडर की जो चैट सामने आई है, उसमें श्रद्धा अपने पूर्व टीम लीडर करण भक्की से बात कर रही है, दोनों की ये चैट 24 नवंबर 2020 की बताई जा रही है, इसमें वह तबियत ठीक ना होने की बात बता रही है बता दें ये उस समय की चैट है जब आफ़ताब ने उसे पीटा था.

श्रद्धा की चैट में क्या ?

श्रद्धा और उसके टीम लीडर की जो व्हाट्सएप चैट वायरल हो रहा है, उसमें श्रद्धा कहती है अब उसके (आफताब) घर जाने से सब ठीक हो गया है. और अब वह (आफताब) बाहर जा रहा है, श्रद्धा आगे अपने टीम लीडर को बताती है, ‘मैं आज काम नहीं कर पाऊंगी क्योंकि कल जो मारपीट हुई थी उसकी वजह से मेरा बीपी गिरा गया है और शरीर में दर्द हो रहा है. एनर्जी नहीं बची है बेड से उठने की, अब बस ये देखना है कि वो आज चला जाए.’

बाथरूम में किए थे शव के टुकड़े

अधिकारी ने बताया कि खून के निशान पता लगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया गया जिसके बाद पता चला कि आरोपी ने बाथरूम मे श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए थे. आफताब जब श्रद्धा की बॉडी काटता था तो पानी चला लेता था, इसलिए भी बाथरूम में कोई खून के निशाने नहीं मिले, बाथरूम में खून मिलने की कम संभावना होती है, क्योंकि वहां पानी चलता रहता है. आफताब इतना शातिर है कि जब उसने हर चीज को केमिकल से साफ किया था तो बाथरूम को भी साफ किया होगा. इसके साथ ही फॉरेंसिक जांच में ये भी पता चला कि श्रद्धा का गला बेड पर दबाया गया था. लेकिन वहां से भी कुछ नहीं मिला, इसके बाद मेहरौली में हड्डियां आफताब की निशानदेही पर मिली.

महाराष्ट्र: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी, राहुल के साथ किया कदमताल

No Money For Terror: सम्मेलन के दौरान Amit Shah ने कहा- ‘आतंकवाद को किसी भी धर्म, राष्ट्रीयता या समूह से नहीं जोड़ा जा सकता’

Advertisement