अमृतसर. अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की शुक्रवार को सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई, दरअसल, गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे, ऐसे में भीड़ में से एक शख्स आया और शिवसेना नेता को गोलियों से भून दिया.
बता दें हमले के तुरंत बाद ही पुलिस ने नाकाबंदी कर हमलावर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सुधीर सुरी शिवसेना हिंदुस्तान के प्रधान रह चुके हैं. वो गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, जिस दौरान सरेआम उन्हें गोली मार दी गई. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी, वहीं पुलिस ने भी पिछले महीने ही कुछ माफियाओं को गिरफ्तार किया था और पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था. गौरतलब है, जिस समय शिवसेना नेता को गोली लगी उसके बाद ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने ही 4 माफियाओं को गिरफ्तार किया था, पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था. इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है, दरअसल गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे, बता दें वो लंबे समय से इनके निशाने पर थे. इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों आरोपियों को धर दबोचा, आरोपियों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दिवाली से पहले ही किया जाना था, इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई.
गुजरात चुनाव: इसुदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम उम्मीदवार, केजरीवाल ने किया ऐलान
नॉएडा: पिछले साल 3 करोड़ की लागत से बना एंटी स्मॉग टावर ज़रुरत के समय बंद, AQI 500 से ज़्यादा
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…