हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के लिए मौत की ऐसी साजिश रची जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल 1 जनवरी को 43 वर्षीय परजीत नाम का शख्स लापता हो गया था।
नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति के लिए मौत की ऐसी साजिश रची जिसको सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल 1 जनवरी को 43 वर्षीय परजीत नाम का शख्स लापता हो गया था। अब इस मामले में पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। परजीत हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गद्दी खेड़ी का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले परजीत को उसी की पत्नी ने मौत के घाट उतार दिया। परजीत 28 दिसंबर से लापता था और 1 जनवरी को उसका शव बुधवार को खेतों में गढ्डे में दबा हुआ मिला था। इस घटना की सूचना पर कलानौर डीएसपी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस पूछताछ में परजीत की पत्नी ने अपनी जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी पत्नी की पहचान गुरमती के नाम से हुई है। गुरमती ने बताया कि प्रेमी रॉबिन को लेकर उसका अपने पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था। रॉबिन का दोस्त मोहित भी इस शातिर प्लानिंग में शामिल था। 24 दिसंबर को जगह का चयन करके 26 दिसंबर को रॉबिन और मोहित ने गढ्ढा खोदा। 27 दिसंबर को शव को जल्दी से गलाने के लिए नमक लेकर पहुंचा था।
गुरमती की किसी भी हरकत पर उसके पति को शक न हो इसके लिए गुरमती ने अपने व्यवहार बदलाव करना शुरू कर दिया। गुरमती ने परजीत की झूठी सेवा करने का नाटक करना शुरू कर दिया। 27 दिसंबर को उसकी पसंद का खाना बनाया और दोनों ने साथ में बैठकर खाया। फिर पति से घूमने चलने की बात कही। इसके बाद वह अपने पति को बातों में फंसाकर उसी जगह पर ले गई, जहां गढ्ढा खोदा गया था। गुरमीत ने प्रेमी को वहीं पर छुपे प्रेमी रॉबिन को इशारा किया और फिर तीनों ने मिलकर परजीत की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर से मृतक परजीत लापता था और हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपी पत्नी ने ही पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट बहु अकबरपुर थाने में दी थी। गुरमती ने शिकायत में बताया था कि उसका पति परजीत उर्फ तांगा 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। फिर वापस घर नहीं लौटा। गुरमती ने अपने पति के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है और जैसे-तैसे अपने परिवार को पालता है। मृतक चार बच्चों का पिता था।
Also Read…