Inkhabar logo
Google News
राहगीरों को संबंध बनाने का देती है लालच, लिफ्ट लेकर करती कांड, जानिए कौन है शमा खान?

राहगीरों को संबंध बनाने का देती है लालच, लिफ्ट लेकर करती कांड, जानिए कौन है शमा खान?

नई दिल्ली: राहगीरों को सुनसान जगह ले जाकर लूटने वाली और उन्हें संबंध बनाने का लालच देने वाली हसीना को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके पास से पुलिस ने लूटी गई कारें, सामान और हथियार बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी महिला के साथ उसके 6 साथियों को भी गिरफ्तार किया है। उसके साथी मिलकर पीड़ित को लूटते थे और मौके से तुरंत फरार हो जाते थे।

लूटेरी हसीना फंसी जाल में

जानकारी के अनुसार पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने एक लड़की को उसके 6 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। लड़की पर आरोप हैं कि वह लोगों से उनकी कार रुकवाकर लिफ्ट लेकर संबंध बनाने का लालच देती थी। इसके बाद जब वह सभी उसकी बीतों में आ जाते थे तो वह उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट करती थी। इस काम में उसके साथी भी शामिल थे। वह भी पीड़ितों को लूटते थे और फरार हो जाते थे। ज्यादातार वारदातें नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला गिरोह ऐसा घटना को अंजाम देता था। बताया जा रहा है कि आरोपी युवती जम्मू कश्मीर की निवासी है और उसका नाम शमा खान है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक थार कार, सोने का ब्रेसलेट, आईफोन और अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों द्वारा लूटी गई I-20 कार भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह सामान पंजाब के गोबिंदगढ़ निवासी एक कारोबारी से लूटा था।

एयरपोर्ट रोड पर लूटी थी कार

लूटेरों का शिकार हुए पीड़ित दीपक ने पुलिस को दी शिकायत देकर कहा कि उनकी थार के आगे एक मारुति कार आई और उसमें से 4-5 युवक उतरे। युवकों ने उनके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट छीनकर ले गए। सोहाना थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की तो CCTV फुटेज से सुराग मिला। रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड मिली। आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एयरपोर्ट रोड पर आई-20 कार लूटने का केस दर्ज था। उस मामले में संबंध बनाने का लालच देकर शमा ने युवक को रोका और उससे कार छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस ने इसी केस को भी ट्रेस किया और आरोपियों तक पहुंची। पहले पुलिस ने शमा के गिरोह के सदस्यों को दबोचा। उसके बाद उनकी निशानदेही पर शमा को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार करके मोहाली लाया गया, जहां उसके मटौर स्थित मकान में रेड मारी गई।

Also Read…

अमेरिका के UP ने कमला हैरिस को जिता दिया, अब राष्ट्रपति बनना तय?

‘मैंने दिव्या भारती को गिरते देखा’ , 21 साल बाद इस शख्स ने खोला एक्ट्रेस की मौत का राज!

Tags

arrestedcaught the girlgoodslooted carsPolicesecluded placeShama KhanvictimWeapons
विज्ञापन