नई दिल्ली: झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई, इसके बाद उसकी पत्नी को युवक के घर वालों ने मौत का जिम्मेदार ठहराया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे निर्वस्त्र कर दिया। इतना ही नहीं सभी आरोपी महिला की हत्या करने जा रहे थे। गनीमत रही कि महिला आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागने में सफल रही।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला झारखंड के गुमला जिले में सदर थाना क्षेत्र के वृंदा नायक टोली का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक सिमडेगा जिला के कोलेबिरा थाना क्षेत्र में पोढा टोली निवासी संदीप लोहरा रविवार के दिन तालाब में नहा रहा था। इसी दौरान तालाब में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद उसकी पत्नी बलकी देवी, उसके साथ ससुर एवं अन्य रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। इसके बाद वह शव को लेकर कोलेबिरा आए और युवक की पत्नी को उसके ससुराल वाले अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार बताकर पीड़िता के साथ मारपीट करने लगे।
महिला के साथ आरोपियों ने लाठी डंडे से ना केवल मारपीट की, बल्कि उसकी साड़ी खींच कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो वह कैंची से बाल काटकर उसकी हत्या करने के लिए आगे बढ़े। पीड़िता के मुताबिक उसने बड़ी मुश्किल से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़िता के मुताबिक गांव पहुंचने पर उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप लोहरा और उसकी पत्नी बलकी देवी के तीन बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…