नई दिल्ली: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला देवों की भूमि कहलाने वाले उत्तराखंड से सामने आया है। जहां पर एक नवजात के शव कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील के गंदे नाले में लावारिस बहता मिला। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। गंदे नाले में मिला शव जानकारी […]
नई दिल्ली: इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला देवों की भूमि कहलाने वाले उत्तराखंड से सामने आया है। जहां पर एक नवजात के शव कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील के गंदे नाले में लावारिस बहता मिला। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक मामला उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील से सामने आया है। यहां पर लोगों को नवजात का शव नाले में बहता हुआ मिला। इस घटना के बाद आस-पास लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।
Also Read…
यहां की महिलाएं मानी जाती दुनिया में सबसे खूबसूरत, जानें लिस्ट में कहां आता है भारत का नाम
नवजात के शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंची। वहां पहुंच कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता के साथ नवजात के शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस ने बच्चे के शव को निकालकर सिविल हॉस्पिटल के मोर्चरी में भिजवा दिया है। इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर स्थानीय लोगों ने कई तरह के गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
जानकारी के मुताबिक घटना को लेकर लोगों का कहना है कि इस तरह की घिनौनी हरकतें निजी अस्पतालों से इसलिए सामने आ रही हैं क्योंकि स्वास्थ्य विभाग लापरवाही बरत रहा है। लोगों का सीधा आरोप है कि ये कारनामे निजी अस्पताल द्वारा किए जाते हैं। लोगों ने मांग की है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत ऐसे फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए और कड़े दिशा निर्देश देने चाहिए। विभाग को ऐसे भ्रूण हत्या पर और ऐसे मामलों पर रोक लगानी चाहिए।
Also Read…
महिला ने जिस नवजात को दिया जन्म, उसके पेट में भी पल रहा बच्चा, अनोखा केस देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग