नई दिल्ली: दिल्ली में हुए वीभत्स साक्षी हत्याकांड में रोज़ ही कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है. आरोपी साहिल खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना गुनाह भी कबूल लिया है. इस मामले में अब साक्षी, साहिल, नीतू और प्रवीण की इंस्टाग्राम चैट भी सामने आई है. एक संचार चैनल ने ये बातचीत शेयर की है जो 6 अप्रैल से 6 मई के बीच की है.
दरअसल साक्षी ने 6 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम साहिल को Hi का मैसेज भेजा था. इसके साथ ही 14 अप्रैल की रात 2 बजे भी प्रवीण ने साक्षी को इंस्टग्राम पर Hi का मैसेज किया था. इस मैसेज में ये भी कहा गया था कि ‘बात करनी है’. साक्षी ने नीतू को इन मैसेज का स्क्रीनशॉट भेजा था.
दूसरी ओर साक्षी और नीतू के बीच की भी चैट्स सामने आई है जिनके बीच 6 मई को बातचीत हुई है. 6 मई को नीतू ने सबसे पहले साक्षी को मैसेज किया ‘साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे?. इसके बाद साक्षी ने जवाब दिया कि ‘यार, मम्मी-पापा ने बंद करके रखा है घर में. फोन भी नहीं देते. मैं क्या करूं, भाग जाऊंगी’.
हत्या के बाद सामने आई इन चैट्स को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि साक्षी भागने की बात क्यों कर रही थी? दूसरी ओर नीतू ने साक्षी को ऐसा क्यों कहा था कि ‘साक्षी यार कहां है तू, बात नहीं करेगी मुझसे?. पुलिस अब इन सभी सवालों के जवाब तलाश रही है.
जानकारी के अनुसार साक्षी ने साहिल को 27 मई की दोपहर 3:41 पर वीडियो कॉल भी किया था जो काफी लंबा चला था. इसके बाद अगले दिन यानी 28 मई जो मर्डर वाला दिन भी है सुबह 7:19 पर साहिल और साक्षी के बीच दो बार वीडियो कॉल हुईं. इसी दिन दो वॉइस नोट भी भेजे गए थे जिसमें साक्षी साहिल को कह रही है ‘ बड़ा बदमाश हो रहा है तू, कहां चली गई थी उस टाइम तेरी बदमाशगिरी.’
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…