Advertisement
  • होम
  • Crime
  • कहां गई तेरी बदमाशी… मर्डर वाले दिन साक्षी ने साहिल को भेजा ऑडियो मैसेज

कहां गई तेरी बदमाशी… मर्डर वाले दिन साक्षी ने साहिल को भेजा ऑडियो मैसेज

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में बीते रविवार को हुए वीभत्स साक्षी हत्याकांड को लेकर अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्यारोपी साहिल खान ने अपना गुनाह पुलिस के आगे कबूल कर लिया है. दूसरी ओर इस हत्याकांड में कई अलग-अलग एंगल से थ्योरी सामने आ […]

Advertisement
  • May 30, 2023 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में बीते रविवार को हुए वीभत्स साक्षी हत्याकांड को लेकर अब कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि हत्यारोपी साहिल खान ने अपना गुनाह पुलिस के आगे कबूल कर लिया है. दूसरी ओर इस हत्याकांड में कई अलग-अलग एंगल से थ्योरी सामने आ रही है. अब खबर सामने आ रही है कि वारदात के एक दिन पहले ही साक्षी, उसकी दोस्त भावना और झबरू नाम के एक लड़के ने मिलकर हत्यारोपी साहिल को धमकी दी थी.

धमकी देने के बाद की कॉल

धमकी देने के बाद साक्षी ने साहिल को फ़ोन भी मिलाया था और कहा था कि उसकी बदमाश गिरि अब कहां चली गई? हत्याकांड के बाद साक्षी की दोस्त भावना ने एक ऑडियो शेयर किया है. इस ऑडियो में साक्षी साहिल से बात कर रही है. जिसमें साक्षी को ‘ज्यादा बदमाश है क्या तू, कहां चली गई थी तेरी बदमाश गिरी.’ कहते सुना जा सकता है. हालांकि इस ऑडियो में साहिल की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही है केवल साक्षी की ही आवाज़ सुनाई दे रही है.

वीडियो कॉल पर ही लंबी बातचीत

जानकारी के अनुसार साक्षी ने साहिल को 27 मई की दोपहर 3:41 पर वीडियो कॉल भी किया था जो काफी लंबा चला था. इसके बाद अगले दिन यानी 28 मई जो मर्डर वाला दिन भी है सुबह 7:19 पर साहिल और साक्षी के बीच दो बार वीडियो कॉल हुईं. इसी दिन दो वॉइस नोट भी भेजे गए थे जिसमें साक्षी साहिल को कह रही है ‘ बड़ा बदमाश हो रहा है तू, कहां चली गई थी उस टाइम तेरी बदमाशगिरी.’

तमाशबीन बने देखते रहे लोग

रविवार को दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुई ये वारदात इंसानियत को शर्मसार कर रही है. हत्यारोपी साहिल ने उस समय इस घटना को अंजाम दिया जब रास्ते से लोगों की भरी भीड़ गुजर रही थी. जिस गली में साक्षी की निर्मम हत्या की गई वहां से आए सीसीटीवी फुटेज ने पूरे देश को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

इस खतरनाक और भयावह वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि साहिल जानवरों की तरह साक्षी पर चाक़ू बरसा रहा है लेकिन पास ही खड़े लोगों में से कोई भी उसे बचाने के लिए नहीं आता. चाक़ू से वार करने के बाद जब साहिल का मन नहीं भरता है तो वो नाबालिग पर पत्थर से भी हमला करता है. इसके बाद साहिल मौका ए वारदात से बेख़ौफ़ गायब हो जाता है. हैरानी की बात ये है कि इस भीड़ में से किसी भी नाबालिग ने साक्षी की कोई मदद नहीं की.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या

Advertisement