Advertisement

शादी के एक महीने बाद पति ने किए 40 टुकड़े, मृतका की बहन का छलका दर्द

रांची. राजधानी दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड अब भी चर्चा में बना हुआ है, इस मामले पर अब भी लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा. ऐसे में, झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी ही वारदात हुई है. रूबिका पहाड़िन नाम की महिला की हत्या करने के […]

Advertisement
शादी के एक महीने बाद पति ने किए 40 टुकड़े, मृतका की बहन का छलका दर्द
  • December 18, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची. राजधानी दिल्ली का श्रद्धा हत्याकांड अब भी चर्चा में बना हुआ है, इस मामले पर अब भी लोगों को विश्वास नहीं हो पा रहा. ऐसे में, झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र में दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी ही वारदात हुई है. रूबिका पहाड़िन नाम की महिला की हत्या करने के बाद उसके शव के 50 से टुकड़े कर के फेंक दिए गए, ये घटना शनिवार शाम की है. शनिवार की देर शाम बोरियो संथाली में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे से एक इंसान के पैर का टुकड़ा मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. वहीं, अब इस मामले में मृतका की बड़ी बहन शीला पहाड़ीन और उसके पिता सुरजा पहाड़िया ने एक बड़ा खुलासा किया है साथ ही बताया है कि मृतिका के पति दिलदार अंसारी ने उन लोगों को रुबिका पहाड़िन के लापता होने की बात कही थी. इसके बाद मृतका के परिजनों ने थाने में शिकायत की.

1 महीने पहले हुई थी शादी

वहीं, मृतका की बहन शीला पहाड़िन ने बताया कि बीते 1 महीने पहले ही मुस्लिम समुदाय के लड़के दिलदार अंसारी ने रुबिका से दूसरी शादी की थी उसने रुबिका से प्रेम विवाह किया था. इसी बीच शुक्रवार को दिलदार अंसारी ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन कहीं लापता है जिसके बाद परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी का केस दर्ज किया. इसी बीच शनिवार की शाम पुलिस ने उनकी बहन रुबिका के शव के कई टुकड़े बरामद किए.

पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पुलिस की छानबीन में दिलदार नाम के एक युवक का नाम सामने आ रहा है, जो कि रुबिका का पति है, कहा जा रहा है कि इसने ही अपनी पत्नी के टुकड़े किए हैं. हालांकि पुलिस अब तक इसकी पुष्टि नहीं कर पाई है. पुलिस की छानबीन के दौरान पास के ही एक बंद घर से मांस का टुकड़ा बोरे में रखा हुआ मिला. सूचना मिलने पर रात में ही एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा अपने दल बल के साथ बोरियो थाना पहुंचे. जब मामले की तफ्तीश की गई तो पता चला कि कुछ लोगों ने रूबिका पहाड़िन की हत्या करके सबूत छिपाने के लिए उसके शव के टुकड़े किए और उन्हें फेंक दिया, ऐसे में दुमका से रात में ही खोजी कुत्ता बुलाया गया और जांच पड़ताल के दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया.

पुलिस फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं, जिला मुख्यालय से चिकित्सकों को भी मानव अंगों की जांच के लिए बुलाया गया. मांस के सभी टुकड़ों को पैक करके फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

 

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Advertisement