Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बर्खास्त SI सीमा जाखड़ हुई गिरफ्तार, रिश्वत लेकर ड्रग्स माफिया को फरार कराने का आरोप

बर्खास्त SI सीमा जाखड़ हुई गिरफ्तार, रिश्वत लेकर ड्रग्स माफिया को फरार कराने का आरोप

सिरोही। राजस्थान पुलिस की बर्खास्त सब इंस्पेक्टर पुलिस सीमा जाखड़ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें, बर्खास्त SI सीमा जाखड़ पर रिश्वतखोरी के संगीन आरोप लगे है. सीमा जाखड़ पर गुजरात से सटे सिरोही जिले के बरलूट थाने की SHO पर तैनात रहते हुए रिश्वत लेकर ड्रग्स माफिया को फरार करने का […]

Advertisement
lady singham
  • June 27, 2022 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

सिरोही। राजस्थान पुलिस की बर्खास्त सब इंस्पेक्टर पुलिस सीमा जाखड़ को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. बताते चलें, बर्खास्त SI सीमा जाखड़ पर रिश्वतखोरी के संगीन आरोप लगे है. सीमा जाखड़ पर गुजरात से सटे सिरोही जिले के बरलूट थाने की SHO पर तैनात रहते हुए रिश्वत लेकर ड्रग्स माफिया को फरार करने का आरोप है. इसी घूसखोरी के मामले में पुलिस सेवा से बर्खास्त की गई सीमा जाखड़ को रविवार को गिरफ्तार करके स्वरूपगंज पुलिस थाने लाया गया. वहां सीमा जाखड़ से लगातार पूछताछ की जा रही है. बता दें, सीमा जाखड़ को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.

क्या है आरोप

सिरोही के पुलिस अधीक्षक (SP) धर्मेन्द्र सिंह ने इस बारे में बताया कि सीमा जाखड़ को जोधपुर के उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. सीमा जाखड़ 10 लाख रुपये लेकर एक ड्रग माफिया को छोड़ने को लेकर विवादों में रही थी. इसके बाद में सीमा जाखड़ का ड्रग माफिया को भगाने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. लिहाजा, जांच में दोषी पाये जाने के बाद सीमा जाखड़ को बाद में पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था.

लेडी सिंघम के काफी रसूख रहे है

सीमा जाखड़ का भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई. पुलिस ने मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुये पहले सीमा जाखड़ को बरलूट SHO के पद से हटा दिया था. इस मामले के तुरंत बाद ही सीमा जाखड़ की शादी हुई थी. सीमा जाखड़ के राजनीतिक रसूख भी काफी ऊंचे रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement