केरल, शनिवार को केरल के पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है. हमलावर बाइक पर आए और शख्स पर धारदार हथियार से 20 बार वार किया, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना के बाद इलाके में बवाल की आशंका के मद्देनजर पुलिस महकमें को अलर्ट […]
केरल, शनिवार को केरल के पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है. हमलावर बाइक पर आए और शख्स पर धारदार हथियार से 20 बार वार किया, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, घटना के बाद इलाके में बवाल की आशंका के मद्देनजर पुलिस महकमें को अलर्ट कर दिया है.
इस घटना पर केरल पुलिस के हवाले से बताया कि पलक्कड़ में आज आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं, बता दें कि मृतक की पहचान आरएसएस के पूर्व शारिरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने हमलावरों की संख्या पांच बताई है, जो बाइक पर श्रीनिवासन की दुकान पर आए थे, जहाँ उसपर वार किया गया. इससे पहले कि श्रीनिवासन उनकी साजिश को समझ पाता, हमलावरों ने धारदार हथियार से 20 बार उसपर हमला किया, जिससे श्रीनिवासन लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस महकमा इलाके में अलर्ट हो गया है. फिलहाल, आरोपियों की पहचान की जा रही है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले केरल में पीएफआई से जुड़े एक नेता की भी इसी तरह निर्मम हत्या की है. फिलहाल, पुलिस अपनी प्राथमिक जांच में उस घटना का श्रीनिवासन की हत्या से लिंक मानकर चल रही है.