गाज़ियाबाद, राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात सामने आई है. भरी दोपहरी में हथियारों से लैस बदमाशों ने नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक (सिहानी ब्रांच) में इस वारदात (Robbery in PNB) को अंजाम दिया. दो बाइक से आए चार बदमाशों ने करीब 12 लाख रुपये की लूटपाट की और फरार हो गए, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस को वारदात की जानकारी दे दी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग़ाज़ियाबाद में हुई इस घटना के बाद बैंक परिसर में हड़कंप मच गया है. बैंक के आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है. वहीं इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है, फिलहाल, इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका.
बता दें, इससे पहले 28 मार्च को गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से बड़ी लूटपाट की वारदात हुई थी. बेखौफ बदमाश पेट्रोल पंप कर्मियों से दिनदहाड़े बंदूक की नोख पर 25 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए हैं, यह घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप कर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे.
बता दें बन्दूक की नोख पर दिनदहाड़े लूटपाट की ये वारदात मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम की थी. गौरतलब है, बीते दिनों लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था.
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…