Rewa Rape case रीवा, रीवा राजनिवास में महंत द्वारा नाबालिग लड़की से रेप के अरोपी (Rewa Rape case) को संरक्षण देना अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) और उनके भांजे अंशुल मिश्रा को भारी पड़ गया है, इसी कड़ी में महंत से पूछताछ एवं जांच के दौरान पुलिस को मिली […]
रीवा, रीवा राजनिवास में महंत द्वारा नाबालिग लड़की से रेप के अरोपी (Rewa Rape case) को संरक्षण देना अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी (Sanjay Tripathi) और उनके भांजे अंशुल मिश्रा को भारी पड़ गया है, इसी कड़ी में महंत से पूछताछ एवं जांच के दौरान पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर आरोपी संजय त्रिपाठी और उसके भांजे अशुल मिश्रा को रीवा पुलिस ने दाबिश देकर भोपाल में गिरफ्तार कर लिया है.
मध्यप्रदेश के रीवा में इस समय अपराधियों के घर पर फूल स्पीड से बुलडोजर चल रहे हैं. इसी कड़ी में आज फिर बड़ी कार्रवाई हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक रीवा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई हुए रेप के आरोपी महंत सीताराम दास की भागने में मदद करने वाले आरोपी संजय त्रिपाठी के कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलवा दिया है.
इस मामले में पकड़े गए आरोपितों यानी संजय त्रिपाठी और अंशुल मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस रीवा लेकर आई है, यहां दोनो से पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं, रीवा पुलिस ने संजय त्रिपाठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी जब्त कर लिया है.
राजनिवास में नाबालिग लड़की से रेप के मामले में पुलिसिया पूछताछ एवं जांच के दौरान यह सामने आया है कि दुर्ष्कम का आरोपी बाबा सीताराम घटना के बाद राजनिवास से फरार होकर संजय त्रिपाठी के घर छिपा हुआ था, इतना ही नहीं सीताराम को संजय त्रिपाठी ने अपनी फार्चुनर गाड़ी में बैठा कर भगाने में मदद भी की थी. मामा संजय और भांजे अंशुल ने आरोपित महंत सीताराम को भगाने की कोशिश की थी.