नई दिल्ली: देश में साइबर ठगी तेजी से बढ़ रही है। ये ठग लोगों को डरा-धमका कर उनसे पैसे वसूलते हैं, फिर चंपत हो जाते हैं। ठग आये दिन लोगों के लिए नये जाल बिछा रहे हैं जिसमें मासूस लोग फंस जाते हैं और लाखों की रकम को खो बैठते हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है जहां पर एक रिटायर्ड महिला प्रोफ़ेसर को ठगों ने अफना शिकार बनाया और उससे 55 लाख रुपये वसूले।
जानकारी के मुताबिक इंदिरानगर सेक्टर 16 निवासी एक रिटायर्ड महिला प्रोफ़ेसर को ठगों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर लूटा है। आरोपियों ने ड्रग्स तस्करी, मनी लांड्रिंग, आदि की बात महिला से कही। इतना ही नहीं महिला को उन्होंने जेल भेजनें की धमकी भी दी। इस बात से महिला काफी डर गई और वह ठगों की बातों में आ गई और उनके बिछाए जाल में फंस गई। आरोपी ठगों ने महिला के इससे बचने का हवाला देकर महिला से 55 लाख रूपये वसूल लिए।
31655067240154_इंदिरा राय_240920_013344_240920_132126
जानकारी के मुताबिक महिला के पास 12 सितम्बर के दिन जालसाज़ों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर कॉल की थी। इसके बाद ठगों ने महिला से कहा कि उसके अकाउंट में मिलियन डॉलर हैं और उन्होंने उसके लेनदेन होने की बात कहकर उसे डराया और डिजिटल अरेस्ट किया। इसके बाद महिला से ठगों ने अपनी बातों में उलझाकर उससे खातों का ब्योरा मांगा और उससे रकम की जानकारी ली।
इसके बाद ठगों ने महिला से उसकी बैंक डिटेल देकर 55 लाख रूपये उनको ट्रांसफर करवाने को कहा। उनके धमकाने के बाद मजबूरन महिला को बैंक जाकर एफडी तुड़वानी पड़ी और उसने रकम आरटीजीएस कर दी। इसके बाद महिला के पास मुंबई से बैंक अफसर ने 14 सितम्बर को कॉल कर बताया क़ि ठगों ने आपको निशाना बनाया है। तब जाकर सच का खुलासा हुआ और महिला ने केस दर्ज कराया। साइबर थाने मे बुज़ुर्ग महिला ने अपनी FIR दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ठगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Also Read…
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, अपलोड किया अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का वीडियो
योगी की बैठक में नहीं आए लल्लू सिंह, भड़के सीएम ने लगाई जबरदस्त क्लास
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…