रांची : जुर्म की दुनिया में कई ऐसी कहानियां मौजूद है जिनकी छानबीन करने में पुलिस को भी काफी वक्त लग जाता है. पुलिस को न कोई गवाह मिलता है और न ही कोई सुराग हाथ लगता है. ऐसा ही मामला करीब 4 साल पहले झारखंड में हुआ था. झारखंड के गढ़वा जनपद की पुलिस […]
रांची : जुर्म की दुनिया में कई ऐसी कहानियां मौजूद है जिनकी छानबीन करने में पुलिस को भी काफी वक्त लग जाता है. पुलिस को न कोई गवाह मिलता है और न ही कोई सुराग हाथ लगता है. ऐसा ही मामला करीब 4 साल पहले झारखंड में हुआ था.
झारखंड के गढ़वा जनपद की पुलिस को सूचना मिली की गोंडा के पास हाइवे पर 75 साल की एक महिला की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि लाश सड़क के किनारे पर पड़ी थी. पहली नजर पर पुलिस ने बताया कि यह मामला एक्सीडेंट का है.
पुलिस ने कुछ ही घंटों के बाद लाश की शिनाख्त कर लेती है और मरने वाली महिला की उम्र 23 साल बताई जाती है. वे एक तलाकशुदा महिला थी. घरवालों का कहना था कि उनकी बेटी का कत्ल हुआ है. कत्ल के बाद शव को सड़क के किनारे भेज दिया गया है. घरवालों के विरोध के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और इसकी जांच के लिए पुलिस ने टीम का गठन किया.
पुलिस की स्पेशल टीम ने छानबीन शुरू की तो पता चलता है कि पोस्टमार्टम से मृतक के सिर में चोट थी. इससे पता चलता है कि सर पर किसी भारी जीच से हमला किया गया है.
सिम कार्ड से खुलता है राज
पुलिस की स्पेशल टीम मृतक के घर जाती है और उसके कमरे की तलाशी लेती है. कमरे से पुलिस को सिम कार्ड मिलता है. पुलिस सिमकार्ड की जांच करती है उससे मोबाइल नंबर का पता चलता है. इसी मोबाइल से महिला की मौत का राज खुला.
सिमकार्ड से पुलिस को पता चलता है कि सिमकार्ड महिला का नहीं है. उसके पूर्व पति के भतीजे का था. उसका भतीजा खपरो गांव में ही रहा करता था. जब पुलिस को इसकी सूचना मिलती है तो पुलिस ने दबिश देकर उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसके पति का भतीजा यानि सद्दाम चौकानें वाला खुलासा करता है.
सद्दाम ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतका का विवाह उसके चाचा हबीबुल्ला से हुआ था. लेकिन उसके बाद दोनों में तलाक हो गया. उसी दौरान सद्दाम ने अपनी चाची को मन ही मन चाहने लगा. ये बात सद्दाम अपनी चाची से बता दी. हालांकि तब महिला ने उसकी बात का कोई जवाब नहीं दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद सब भूलकर सद्दाम को चाहने लगी.
सद्दाम के चाचा से जब महिला का तलाक हो गया तो महिला सद्दाम पर शादी करने का दबाव बनाने लगी. सद्दाम बार-बार मना करता रहा, वे शादी के लिए तैयार नहीं था. लेकिन जब महिला ने उसपर दवाब बनाकर कहा कि मैं सबको बता दूंगी तो इस बात से सद्दाम बहुत ज्यादा परेशान रहने लगा. उसने अपनी चाची को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया.
सद्दाम ने एक दिन अपनी चाची को शादी करने का झांसा देकर एक सुनसान जगह पर बुलाया. महिला उसकी बातों में आ गई और चली गई. जब महिला पहुंची तो वहां पर सद्दाम पहले से मौजूद था. महिला से बातचीत के दौरान सद्दाम ने लोहे की रॉड से महिला के सिर पर जोरदार वार किया. उसके बाद महिला के सिर से खून बहने लगा और महिला जमीन पर गिर पड़ी.
सद्दाम की चाची ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. सद्दाम ने अपनी चाची की लाश को ठिकाने लगाने का प्लान पहले ही बना लिया था. जिसके बाद उसने महिला की लाश को नेशनल हाईवे पर फेक दिया.
पुलिस की जांच ने मर्डर का खुलासा करते हुए कातिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के तौर पर सद्दाम को सबके सामने पेश किया तो घरवाले हैरान हो गए. पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी सद्दाम को जेल भेज दिया है.
Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस