• होम
  • Crime
  • रांची क्राइम: हत्या में फरार 4 वॉन्टेड बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

रांची क्राइम: हत्या में फरार 4 वॉन्टेड बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में हत्या के मामले में वॉन्टेड चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन के तहत इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हत्या में फरार चल […]

  • June 5, 2022 6:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में हत्या के मामले में वॉन्टेड चार आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने झारखंड पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन के तहत इन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हत्या में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की. आरोपियों की पहचान कुछ इस प्रकार है:

राहुल कुजुर (22),
मुनवर अफाक (23),
काविश अदमान (26)
डब्लू कुजुर (47)

स्पेशल सेल के DCP जसमीत सिंह ने इस बारे में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रांची के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची और सोमवार को रांची में गैलेक्सी मॉल के पास कार में ड्राइवर और बोडिगांद के साथ बैठे भरत भूषण नाम के व्यक्ति को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

पुलिस ने बताया कि भूषण को पांच गोलियां लगी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. भूषण की हत्या की वारदात इस साल फरवरी में अंजाम दी गई थी. भूषण की हत्या राहुल पर गोली चलाने का बदला लेने के लिए की गई। भूषण की फायरिंग में निकली गोली राहुल के पैर में लगी थी। पुलिस ने कहा कि भूषण की हत्या के मामले में वॉन्टेड आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए पहले कोलकाता गए थे और बाद में शुक्रवार को दिल्ली आ गए, जिसके बाद उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर रंगदारी, हत्या, हत्या के प्रयास, धमकी, साजिश, मारपीट, चोट पहुंचाने और डराने-धमकाने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है व कइयों में इन्हें पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस