जयपुर। राजस्थान के लोहावट के शैतानसिंहनगर में एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ अपने घर में बने टांके में कूद गई. यह सनसनीखेज मामला शैतानसिंहनगर के भाटियों की ढाणी का बताया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर लोहावट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टांका से बाहर निकलवाया. जिसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहावट सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया.
मृतका का नाम बेबी कंवर (27) बताया जा रहा है. बेबी कंवर की शादी करीब पांच वर्ष पहले आईदान सिंह से हुई थी. महिला ने अपने पुत्र देवेन्द्र सिंह (4) व सात माह का पुत्र तेजमाल सिंह को साथ लेकर अपने घर में बने टांके में कूद गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि घटना की देर शाम सूचना दी गई। सूचना मिलने पर लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को टांका के बाहर निकलवाया.
बताया जा रहा है कि महिला बच्चों के साथ दोपहर में तीन बजे के दौरान टांक कूदी जिस समय घर पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. मृतका की सास पड़ोस में गई हुई थी. मृतका की सास जब वापस घर पर आई, तो उसने घर में बहू व बच्चे नजर नहीं आएं. बाद में घर के आगे बने टांका का ढक्कन खुला नजर आया. अंदर झांकने पर देखा कि तीनों के शव तैर रहे थे. इस मामले की छानबीन जारी है. इस घटना में अभी तक तहरीर पुलिस में नहीं दी गई.
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…