राजस्थान। नागौर जिले से बीते महीने श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड जैसी घटना सामने आई थी. अभी तक पुलिस को महिला के कपड़े, बाल और जबड़े मिले हैं. लड़की के शव को कैसे और कहाँ ठिकाने लगाया है, इसको लेकर आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को लड़की का शव नहीं मिला है।
बीते महीने राजस्थान में नागौर जिले में दिल्ली से श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना सामने आई थी। यहां एक आदमी शादीशुदा लड़की को पहले मंदिर लेकर गया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं उस आदमी ने अपनी प्रेमिका के शव के कई टुकड़े भी किए थे। अभी तक पुलिस को महिला के बाल, कपड़े और जबड़ा ही बरामद हुआ है। घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को अभी तक महिला का शव नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार गुमराह कर रहा है।
जिले के श्री बालाजी थाने के बालासर गांव की महिला मायके से ससुराल जाने की बात कहकर प्रेमी के साथ 20 जनवरी को निकली थी। जब वो ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू कर दिया। इस बीच उनका फ़ोन बंद आ रहा था। इसके बाद 22 जनवरी को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
28 जनवरी को नागौर शहर के मालवा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में उसके कपड़े, बाल और जबड़े मिले थे। पुलिस ने महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी। मिली जानकारी के बाद परिजनों ने उसकी पहचान गुड्डी के रूप में की थी। इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
शक के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी अनोपाराम को पकड़ा. गुड्डी को उसके परिजनों ने अनोपाराम के साथ आखिरी बार मालवा रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड के पास बाइक पर बैठे देखा था. इस पर पुलिस ने जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने बताया, “मैंने ही गुड्डी की हत्या की है और उसके शव के भी टुकड़े-टुकड़े करके डेरवा गांव के कुएं में फेंक दिया था” इस पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ ने 3 दिन तक डेरवा गांव के कुएं में छानबीन की लेकिन कोई सबूत हाथ नहीं लगा.
इसके बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला शादी का दबाव बना रही थी. इस पर वो गुड्डी को लेकर कुचेरा पुलिस थाना इलाके के बुटाटी धाम पहुंचा था. वहां मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों नागौर गए थे. और फिर वहीं उसको मौत के घाट उतारा था.
नागौर पुलिस ने आरोपी को 15 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन उसने कुछ भी नहीं बताया. फिर पुलिस ने गुड्डी के परिजनों के सैंपल लेकर बरामद जबड़े की हड्डी का डीएनए (DNA) टेस्ट करवाया, जो कि मैच हो गया. नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. उसने ही हत्या की है लेकिन आरोपी लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. बता दें, अब आरोपी का नार्को टेस्ट होगा।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…