Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस की स्टेट ऑपरेशन सेल को आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। शरुआती पूछताछ में आतंकियों ने स्वीकार किया है कि वह प्रदेश […]

Advertisement
Punjab: पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार

Arpit Shukla

  • October 14, 2023 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। पंजाब पुलिस की स्टेट ऑपरेशन सेल को आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने शुक्रवार की सुबह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। शरुआती पूछताछ में आतंकियों ने स्वीकार किया है कि वह प्रदेश में अशांति फैलाने के इरादे से आए थे।

भारी मात्रा में हथियार बरामद

पंजाब पुलिस ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में हमें बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने कहा कि यहां पर हमने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाकर लश्कर के दो आतंकिोयों को धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों नागरिक जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं। इनके पास से 2 आईईडी, 2 हैंड ग्रेनेड, 2 मैगजीन के साथ 24 कारतूस, 1 पिस्तौल, 1 टाइमर स्विच, 8 डेटोनेटर और 4 बैटरी बरामद हुई है।

कौन है इनका हैंडलर ?

पंजाब पुलिस ने कहा कि इन आतंकियों को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता है और उसी के इशारे पर वह पंजाब में अशांति फैलाने के इरादे से आए थे। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर सहित पंजाब के इन इलाकों में आतंकी बहुत समय से वारदात को अंजाम देने की सोच रहे हैं। सीमावर्ती राज्यों में इन आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।

Advertisement