बंदूक हिंसा में पंजाब बदनाम, जानिए कौन-सा प्रदेश है गन वॉयलेंस में सबसे आगे

चंडीगढ़ : पंजाब में हुए हत्या के दो मामलों के बाद एक बार फिर से गन वॉयलेंस चर्चा तेज हो गई है. लेकिन क्या सच में पंजाब प्रदेश गन वॉयलेंस यानी बंदूक हिंसा में सबसे आगे है? पुलिस सुरक्षा के बीच शिवसेना नेता सुधीर सूरी और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या […]

Advertisement
बंदूक हिंसा में पंजाब बदनाम, जानिए कौन-सा प्रदेश है गन वॉयलेंस में सबसे आगे

Amisha Singh

  • November 16, 2022 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़ : पंजाब में हुए हत्या के दो मामलों के बाद एक बार फिर से गन वॉयलेंस चर्चा तेज हो गई है. लेकिन क्या सच में पंजाब प्रदेश गन वॉयलेंस यानी बंदूक हिंसा में सबसे आगे है? पुलिस सुरक्षा के बीच शिवसेना नेता सुधीर सूरी और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या हो गई. इसी साल करीबन पांच माह पहले सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद भी गन कल्‍चर का मामला खूब उठा था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि साल दर साल देश में गन वॉयलेंस के कितने मामले बढ़ें हैं और देश का कौन-सा प्रदेश व शहर गन हिंसा में सबसे आगे हैं. आइये आपको बताते हैं कि रिपोर्ट्स क्या कहती है?

 

NCRB की रिपोर्ट्स की मानें तो प्रतीत होता है कि बीते 4 वर्षों में गन वॉयलेंस के पंजाब काफी पीछे है. जी हाँ, वहीं शहरों में बंदूक हिंसा के सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दिल्‍ली में सामने आए हैं. साल 2021 में दिल्ली में सबसे ज्यादा गन वॉयलेंस के मामले निकले थे.

दिल्ली के बाद अगर शहरों की बात करें तो इंदौर और गाज़ियाबाद में सबसे गन वॉयलेंस के सबसे ज्यादा देखने को मिल जाते हैं.

 

इसी रिपोर्ट के आधार पर गन वॉयलेंस के मामले में सबसे आगे जो शहर है वो है उत्‍तर प्रदेश। जी हाँ, देश में सबसे ज्यादा बंदूक हिंसा उत्‍तर प्रदेश में देखने को मिलती है. इसके साथ ही इस हिंसा में दूसरे पायदान पर मध्‍य प्रदेश आता है. तीसरे पायदान की बात करें तो सबसे ज्यादा गन हिंसा के मामले राजस्थान से सामने निकल कर आते हैं.

आइये अब आपको बीते 4 वर्षों का आंकड़ा बताते हैं. देश में बीते 4 सालों में इसके मामले साल-दर-साल बढ़ रहे हैं. जैसा कि अक्सर देखा गया है गन वॉयलेंस के साथ पंजाब का नाम जोड़ा जाता है. लेकिन जानकारी के लिए बता दें, साल भर में पंजाब के पड़ोसी राज्‍य हरियाणा में गन हिंसा के पंजाब से 5 गुना ज्‍यादा मामले सामने निकल कर आते हैं.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement