Punjab: जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार, 12 पिस्तौल समेत 50 कारतूस ज़ब्त

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सोमवार को पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 6 बदमाशों पर शिकंजा कसा है. गिरफ्तार किए गए सभी शातिर बदमशों पर आरोप है कि ये हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. बता दें, आरोपियों को रूपनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है.   […]

Advertisement
Punjab: जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 6 बदमाश गिरफ्तार, 12 पिस्तौल समेत 50 कारतूस ज़ब्त

Amisha Singh

  • January 2, 2023 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सोमवार को पुलिस ने जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के 6 बदमाशों पर शिकंजा कसा है. गिरफ्तार किए गए सभी शातिर बदमशों पर आरोप है कि ये हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करते थे. बता दें, आरोपियों को रूपनगर पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 

• लॉरेंस बिश्नोई का ख़ास

पुलिस के एक अफ़सर ने बताया कि बदमाशों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. इस सिंडिकेट का सरगना जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया जेल में सजा काट रहा है. बताया जाता है कि जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया नामी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी है.

 

• 12 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस

 

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 12 पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सभी बदमाश हथियार और नशीली दवाओं की तस्करी का रैकेट चला रहे थे. इन सभी मुल्ज़िमों के खिलाफ पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सिंडिकेट के बाकि के बदमाशों को भी धर दबोचा जाएगा।

 

• कौन है जग्गू भगवानपुरिया

 

जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू पंजाब में सुपारी किंग के नाम से जाना जाता है. यह कुख्यात बदमाश बीते एक दहाई से क़त्ल, लूटपाट, डकैती और छीना-झपटी के मामले में शुमार था. फिलहाल यह आरोपी दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद है.

 

• अपराध की दुनिया में पहला क़दम

 

सरगना जग्गू ने बटाला से चेन स्नैचर के तौर पर शुरुआत की थी और साल 2011 में गैंगस्टरों से जान-पहचान कायम करने के बाद अपराध की दुनिया में बड़ा नाम बन गया. आरोपी ने अपने भाई के जरिए से पंजाब के कबड्डी क्लबों में भारी पैसा जमा किया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अवैध हथियार नेटवर्क चलाने में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख़्त एक्शन लिया जाएगा। जल्द ही गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी.

 

 

यह भी पढ़ें :

Advertisement