वडोदरा : आज कल लोगों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इस बात को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कई वीडियोज़ आपको बता सकती हैं. जहां आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग आपस में विवाद करते नज़र आते हैं. कई बार तो ये विवाद बहस से मारपीट में तब्दील हो जाती है. इन दिनों भी इसी तरह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक पुजारी से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं. इस बार भी मामला बेहद छोटी बात पर शुरू हुआ था.
ये पूरा मामला वडोदरा के फतेगंज इलाके का है. इस इलाके में दशमा का मंदिर है. बीते दिनों रोज़ की तरह ही मंदिर के पुजारी भरत ठाकोर लाउडस्पीकर पर आरती कर रहे थे. बस लाउडस्पीकर की आवाज़ को लेकर विवाद हो गया. जहां करीब 20 से 25 लोगों ने मिलकर पुजारी को जमकर पीट दिया. इतना ही नहीं जब घर के बेटे को बचाने के लिए उसका परिवार आया तो बीच-बचाव करने आए पुजारी के परिवार को भी लोगों की इस भीड़ ने बुरे तरीके से पीटा. पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है और अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
गुजरात के वडोदरा का यह मामला काफी वायरल हो रहा है. जहां मंदिर में हो रही आरती की आवाज सुनकर कुछ लोगों ने पहले पुजारी के साथ विवाद किया और बाद में पुजारी पर हमला कर दिया. मामले की जानकारी पाते ही हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है. पुलिस में मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने शिकायत की है. जानकारी के मुताबिक आरती के समय पुजारी की आवाज़ लोगों को कुछ हजम नहीं हो पाई. इस पूरी घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पुजारी और उसके परिवार के साथ कुछ लोग बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं.
पुजारी का आरोप है कि उसकी पिटाई करने वाली और कोई नहीं बल्कि भाजपा के माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता मोनू पठान और उनके कुछ लोग थे. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है और 8 लोगों के अलावा बाकी के बदमाशों की तलाश में है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…