लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां (Prayagraj) एक युवक ने कथित तौर पर इस्लाम का मजाक उड़ाने के लेकर एक बस कंडक्टर पर हमला कर दिया है। आरोपी ने चापड़ से कंडक्टर के गर्दन पर हमला कर दिया, और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां (Prayagraj) एक युवक ने कथित तौर पर इस्लाम का मजाक उड़ाने के लेकर एक बस कंडक्टर पर हमला कर दिया है। आरोपी ने चापड़ से कंडक्टर के गर्दन पर हमला कर दिया, और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को धर दबोचा है। अभी कंडक्टर और आरोपी, दोनों की ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक युवक ने कथित तौर पर इस्लाम का मजाक उड़ाए जाने को लेकर सिटी ई-बस के कंडक्टर पर चापड़ से हमला कर दिया। आरोपी ने कंडक्टर के गर्दन पर गंभीर वार किया गया है। इसके बाद आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। भागते हुए उसने अपने मोबाइल पर एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वह इस घटना की वजह बता रहा है।
"I have kiIIed that kafir because he Mocked our IsIam"
This guy is Md Lareb Hashmi, he sIit throat of a Bus conductor named Hariksh Vishwakarma over some dispute. After that he made a video confessing the crime as well.
The incident is said to be from Prayagraj, UP.… pic.twitter.com/qCKemeieRl
— Mr Sinha (@MrSinha_) November 24, 2023
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम लारेब हाशमी है। हाजीगंज सोरांव निवासी लारेब इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र है। बताया जा रहा है कि उसने कॉलेज के गेट के सामने किसी बात को लेकर कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर अचानक चापड़ से बस में ही हमला कर दिया। इससे पहले कोई कुछ समझता या कहता, आरोपी हाथों में चापड़ लहराते हुए वहां से निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि लारेब इस दौरान धार्मिक नारे लगा रहा था। इसके बाद उसने वारदात की वजह बताते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। इसके बाद शुक्रवार की शाम को पुलिस ने आरोपी लारेब को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर चांडी बंदरगाह के पास पकड़ा। बता दें कि जांच में जुटी पुलिस आज शाम जब उसे लेकर घटना में इस्तेमाल किए गए चापड़ को बरामद करने गई तो आरोपी ने वहां छुपाकर रखी गई अवैध पिस्टल से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। अभी लारेब की हालत गंभीर बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: Soumya Vishwanathan Murder Case: पत्रकार सौम्या हत्याकांड में आया फैसला, 4 आरोपियों को उम्रकैद
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आरोपी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि UP पुलिस ने पर्याप्त इलाज कर दिया है। मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुआ है। आगे भाजपा विधायक ने लिखा कि डाक्टरों के अनुसार जान बच भी गई तो अपने पैरों पर चलने के काबिल नहीं बचेगा।