शादी रोकने गई पुलिस बन गई मेहमान, आंखों के हुआ बाल-विवाह

पटना: बेगूसराय में पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग की शादी कराने का मामला सामने आया है। यह बात तो सभी जानते हैं कि बाल विवाह गैरकानूनी है, लेकिन लोग उस काम को करने से पीछे नहीं हटते। जिस पुलिसकर्मी को नाबालिग को शादी से बचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, वही पुलिसकर्मी उल्टे शादी में […]

Advertisement
शादी रोकने गई पुलिस बन गई मेहमान, आंखों के हुआ बाल-विवाह

Amisha Singh

  • May 30, 2023 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना: बेगूसराय में पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग की शादी कराने का मामला सामने आया है। यह बात तो सभी जानते हैं कि बाल विवाह गैरकानूनी है, लेकिन लोग उस काम को करने से पीछे नहीं हटते। जिस पुलिसकर्मी को नाबालिग को शादी से बचाने की जिम्मेदारी दी गई थी, वही पुलिसकर्मी उल्टे शादी में मेहमान बनकर आया और अपनी आंखों के आगे इस अवैध विवाह को अंजाम देने में कामयाब रहा। इसी के साथ बेगूसराय में एक शादी ने खाकी को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

➨ पुलिस तैनाती में अवैध विवाह

मिली जानकारी के मुताबिक, थाने का दौरा करने के बाद भी किसी ने मां की गुहार नहीं सुनी। लाचार मां की छोटी बेटी की जबरन शादी करा दी गई। अपनी कम उम्र की बेटी की शादी तय करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि लड़की का पिता है। लड़की पैसों के लालच में इतना अंधा हो गया था कि उसे अपनी ही बेटी का दर्द दिखाई नहीं दे रहा था।

 

➨ क्या बोली लाचार और बेसहाय मां

इस मामले में बेबस मां ने कहा कि उसका पति पैसों के लिए अपनी नाबालिग बेटी की शादी तय करवा रहा है। नाबालिग बच्ची के पिता ने प्रॉपर्टी के लिए बेटी की शादी की है। इस अवैध विवाह का ग्राम के मुखिया व अन्य लोगों ने भी काफी समर्थन किया। नाबालिग बच्ची के पिता और गांव वालों ने मिलकर गलत जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर यह शादी कराई। शादी रुकवाने के लिए महिला ने थाने में कई अर्जी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

 

➨पुलिस ने खुद की कानून की अनदेखी

हद तो तब हो गई जब शादी रुकवाने पहुंची पुलिस शादी में मेहमान बन गई। दरअसल, नाबालिग की मां की शिकायत पर SP ने शादी रोकने के लिए पुलिस भिजवाई थी, लेकिन पुलिस ने SP के आदेश को धता बताते हुए शादी को अंजाम दिया। ज़रा सोचिए अगर पुलिस खुद कानून तोड़ती है तो लोग कहां जाएं और क्या करें? पुलिस के ऐसे सुस्त रवैये के बाद अब नाबालिग की मां न्यायालय का दरवाजा खटखटा रही है।

 

नाबालिग बेटी की बेबस मां

नाबालिग बेटी की बेबस मां

….. बेगूसराय की इस घटना ने कानून व्यवस्था के दावों की एक बार फिर पोल खोल दी है। जरा सोचिए, जहां कानून के रखवाले अपनी आंखो के आगे कानून तोड़ने की आजादी देते हैं, वहां कानून के हालात क्या होंगे। उस मां की बेबसी के बारे में अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता जिसकी सबसे छोटी बेटी की जबरन शादी करा दी गई। यह सबसे ज़रूरी है कि आरोपी पिता के साथ मिलकर उन सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए, साथ ही पुलिस के खिलाफ भी, जिनकी हाज़री में यह गैर-कानूनी विवाह हुआ था।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement