गुजरात: देश में कई लोग अवैध रूप से कार्य करते अकसर पकड़े जाते हैं। लोग बिना सोचे- समझे अपने आप को ऐसे गंभीर अपराध का दोषी बना लेते हैं जिसके बाद उनको कड़ी सजा का पात्र बनना पड़ता है। इसी कारण से देश में अवैध सामानों की तस्करी की खबरें आए दिन आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के द्वारका जिले से सामने आया है जहां एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने 21 करोड़ रुपये के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक मामला गुजरात के द्वारका जिले से सामने आया है जहां 42 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को एसओजी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जो 42 किलो गांजा पकड़ा गया है उसकी किमत लगभग 21 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि नवदरा बॉर्डर क्षेत्र में एसओजी की टीम ने 21 करोड़ 6 लाख 75 हजार के कीमत का 42 किलो गांजा बरामद किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने इस 21 करोड़ 6 लाख 75 हजार के कीमत वाले गांजे के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले को सख्ति और गंभीरता से लेते हुए जांच और पड़ताल में जुट गई है। आरोपी के खिलाफ कल्याणपुर पुलिस स्टेशन में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट-1985 (एनडीपीएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक यह पहला मामला नहीं है जहां एसी अवैध सामान को पुलिस ने पकड़ा हो। इस से पहले भी देश में कई मामले ऐसे भी सामने आते रहे हैं जिसमें पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को अवैध सामान की तस्करी करते हुए पकड़ा है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला द्वारका जिले में 9 जून 2023 को सामने आया था। जहां पुलिस ने द्वारका जिले में समुद्र तट पर 16 करोड़ रुपये के चरस के लावारिस पैकेट जब्त किए थे। इसके अलावा पुलिस ने वरवाला के पास तट पर मादक पदार्थ से भरे तीन बोरे भी बरामद किए थे। देवभूमि द्वारका पुलिस को तट पर गश्त के दौरान वरवाला के पास प्लास्टिक के तीन बोरे मिले, जिनमें 30 पैकेट थे।
Also Read…
योगी सरकार ने दिया पर्यटकों को तोहफा, इन तीन शहरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर यात्रा
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…