चंडीगढ़, पंजाब के चर्चित गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से पंजाब की राजनीति इस समय गर्मा गई है. एक तरफ जहां विपक्ष भगवंत मान सरकार पर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ हरियाणा पुलिस किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए अलर्ट पर है, गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के बाद अंबाला में पुलिस जगह-जगह मुस्तैद है, बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है. साथ ही, पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह नाकाबंदी की है और बिना नंबर वाली दोपहिया वाहनों सहित संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी भी ली जा रही है. इलाके में बैरिकेडिंग कर लगाकर SHO की निगरानी में तलाशी चल रही है.
अंबाला में पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस गाड़ियों की तलाशी ले रही है और अच्छे से छानबीन कर रही है. अंबाला-सहारनपुर रोड पर महेश नगर थाना पुलिस के SHO सुरेश दलाल सहित जगह-जगह भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इस तलाशी अभियान को लेकर SHO ने बताया कि पंजाब में गायक हत्याकांड के बाद साथ लगते शहर अंबाला में भी पुलिस हाई अलर्ट पर है, आने-जाने वाले वाहनों पर पैनी निगरानी रखी जा रही है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद राज्य की पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने के मूड में आ गई है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने उतराखंड से 6 लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया है, वहीं दूसरी तरफ सिद्धू मूसेवाला के शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है. पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला का पोस्टमॉर्टेम किया है. बताया जा रहा है कि मूसेवाला के शरीर पर करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इतनी गोलियां लगने के चलते अत्यधिक खून बहने से मौत बताई जा रही है. वहीं इस हत्याकांड में मूसेवाला के आंतरिक अंगों में भी चोट आई है, इसके अलावा सिर की हड्डी के पास भी गोली मिली है.
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…