नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, दिल्ली पुलिस को देश के बहुचर्तित श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ऐसे में पुलिस को अब श्रद्धा की अंगूठी मिल गई है, आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने ये अंगूठी अपनी एक महिला दोस्त को गिफ्ट की थी, पुलिस इसे श्रद्धा हत्यकांड मामले में एक ख़ास सबूत मान रही है. ऐसे में आफ़ताब की महिला दोस्त के बयान भी अब ख़ास हो गए हैं.
दूसरी तरफ रोंगेटे खड़े कर देने वाली एक और बात सामने आई है, आरोपी आफताब ने श्रद्धा के सिर को अलग करने के बाद सिर से बाल काट दिए थे, पुलिस को श्रद्धा के बाल छत्तरपुर के जंगल से बरामद हुए हैं, श्रद्धा के बालों का भी उसके पिता के डीएनए से मैच हो गया है.
तिहाड़ जेल की सेल नंबर चार में आफ़ताब को अकेला रखा गया है, वो पूरे दिन सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था. इतना ही नहीं, उसके सेल के पास सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 दिन की न्यायिक हिरासत होने के बाद भी आफ़ताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं है, उसे कोई भी गिला नहीं है. बताया जा रहा है कि न्यायिक हिरासत में होने के बाद तिहाड़ में पहले दिन आफ़ताब चैन से सोया, और एकदम बेफिक्रा भी नज़र आया.
आफ़ताब का एक बार पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा चुका है और अब आरोपी का नार्को टेस्ट सोमवार (28 नवंबर) को कराया जा सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार की फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी ने लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली है, ऐसे में, नार्को टेस्ट के लिए अंबेडकर अस्पताल में अलग से एक विशेष रूम तैयार किया गया है जहाँ आफ़ताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. इस टेस्ट के दौरान पांच सदस्यीय टीम मौजूद रहेगी, जिसमें 2 डॉक्टर अंबेडकर अस्पताल के होंगे और इनमें से एक एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट होंगे और एक फिजीशियन होगा जो आफताब के बॉडी के पैरामीटर्स को मॉनिटर करेंगे.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…