दुमका. दुमका में एक और जघन्य कांड हुआ है, दरअसल, यहाँ एक लड़की को ज़िंदा जलाया गया. सोते समय उसपर पेट्रोल छिड़का गया. दो दिनों तक वो रिम्स में ज़िन्दगी और मौत से लड़ती रही, लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है, एकतरफा प्यार ने ही लड़की की जान ली है. […]
दुमका. दुमका में एक और जघन्य कांड हुआ है, दरअसल, यहाँ एक लड़की को ज़िंदा जलाया गया. सोते समय उसपर पेट्रोल छिड़का गया. दो दिनों तक वो रिम्स में ज़िन्दगी और मौत से लड़ती रही, लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है, एकतरफा प्यार ने ही लड़की की जान ली है. आरोपी राजेश राउत लड़की से शादी करना चाहता था, जबकि लड़की पहले ही विवाहिता थी. लड़की ने शादी से इंकार किया तो लड़के ने पेट्रोल छिड़ककर उसे ज़िंदा जला दिया.
ये मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी भरतपुर गांव का है, गुरुवार की रात आरोपी राजेश ने लड़की के घर में घुसकर उस पर पेट्रोल डालकर उसे ज़िंदा जला दिया. पीड़िता की उम्र मात्र 19 साल थी, प्राथमिक इलाज के बाद उसे रांची के रिम्स रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया. फ़िलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, पीड़िता 90% फीसदी जल चुकी थी.
मौत से ठीक पहले पीड़िता मारुति ने अधिकारियों के सामने दिए बयान में बताया कि गुरुवार रात आरोपी राजेश दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर के अंदर घुसा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. उस समय वो सो रही थी, शरीर में आग लगते ही जब वह उठी तो उसने राजेश को घर से भागते हुए देखा. मारुति जामा थाना क्षेत्र के भैरवपुर गांव की है और बचपन से ही अपनी नानी के पास रही है, वहीं आरोपी राजेश रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है. पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उस पर शादी का दबाव बना रहा था, जबकि उसकी शादी इसी साल हुई थी, इसके बाद भी वो उससे शादी करना चाहता था. शादी से मना करने पर तीन-चार दिन पहले ही उसने उसे जान से मार डालने की धमकी दी थी. फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस का कहना है लड़की आरोपी राजेश को साल 2021 से जानती है.
दुमका की इस वारदात ने शहर के कुछ दिनों पहले हुई पेट्रोल कांड की याद ताजा कर दी है, जहां घर में सो रही एक नाबालिग को आरोपी शाहरुख ने जिंदा जला दिया था, पीड़िता पांच दिनों तक अस्पताल में ज़िन्दगी की जंग लड़ती रही लेकिन उसकी मौत हो गई.
Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने