पटना: पटना में पूर्व डीजीपी का बेटा बनकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया. खबर के मुताबिक़ पालीगंज में एक निजी सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले नवनीत कुमार ने कहा कि वह पूर्व डीजीपी का बेटा है और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों सहित अन्य अधिकारियों का करीबी है. शातिर पटना […]
पटना: पटना में पूर्व डीजीपी का बेटा बनकर पुलिसकर्मियों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया. खबर के मुताबिक़ पालीगंज में एक निजी सुरक्षा एजेंसी चलाने वाले नवनीत कुमार ने कहा कि वह पूर्व डीजीपी का बेटा है और एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों सहित अन्य अधिकारियों का करीबी है. शातिर पटना के किसी भी थाने में पोस्टिंग के नाम पर बड़े अफसरों से ठगी करता था. आरोपी बिहटा के घोड़ाटोप गांव निवासी सुशील सिंह का बेटा बताया जा रहा है.
इस मामले को लेकर पटना एसएसपी को कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद एसएसपी ने वायरलेस संदेश जारी कर जिले के सभी एसपी, एएसपी, डीएसपी, एसडीपीओ और एसएचओ को अलर्ट किया. जारी संदेश में कहा गया कि नवनीत पांडेय निजी लाभ के लिए अफसरों को धोखा देते हैं और गुमराह करते हैं। इससे हमें सावधान रहना होगा। उसकी कई गतिविधियां संदिग्ध निकली हैं। वह अवैध काम करवाने के अलावा दूसरे तरीकों से भी पुलिस को बरगलाता है.
इस मामले में एसएसपी ने आदेश दिया है कि ऐसा कुछ होने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। पटना एसएसपी ने शुक्रवार को भी पूछताछ की थी। आईपीएस और आईएएस अफसरों के यहां नवनीत पांडेय आया करता था और उसने सभी के साथ फोटो खिंचवाकर अपने फेसबुक डीपी और व्हाट्सएप लगाता था.
नवनीत जिसके साथ भी फोटो खिंचवाता था उसके बाद अपने अधीनस्थ अधिकारियों के पास जाकर फ़र्ज़ी पोस्टिंग की बात करता था. आरोपी का कहना था कि यह सब चुटकी का खेल है जब आप कहेंगे, मैं पोस्टिंग करवा करूंगा। सभी अफसर मुझे व्यक्तिगत रूप से जानते हैं।
इस मामले में पटना पुलिस के विशेष तकनीकी दस्ते से अपनी प्रोफाइल खोलनी शुरू की. जिसके बाद पुलिस भी हैरान रह गई। खबरों की माने तो नवनीत पांडे की एक पूर्व डीजीपी के बेटे से दोस्ती है. पूर्व डीजीपी का बेटे एक सुरक्षा एजेंसी का मालिक है. उसी के ज़रिए नवनीत पांडेय ने कई अन्य आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान उसके दिमाग में ठगी का आइडिया आया और वह धीरे-धीरे लोगों से मिलने लगा। कम ही समय में नवनीत ने खूब धाक जमाई जिसके बाद उसे एक बॉडीगार्ड तक मिल गया था.