भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले अस्पताल से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां डॉक्टर की टीम ने एक मरीज के प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करते समय मरीज के गुदा से लौकी निकली. इस असामान्य स्थिति ने मरीज की हालत को और खराब कर दिया था. मरीज को काफी दर्द भी हो रहा था. मरीज के अंदर घुसी लौकी जिला अस्पताल में चर्चा का विषय बन चुका था.
बता दें कि मरीज खजुराहो में था, जब इसके साथ ये घटना हुई. शनिवार के दिन मरीज को छतरपुर जिला अस्पताल में लाया गया. जब वहां के डॉक्टर ने मरीज की जांच की, तो पता चला कि गुदा से लौकी सीधा पेट तक जा पहुंचा है, जिस वजह से उसकी नसें फट गई थी, जिससे उसकी हालत और भी खराब हो चुकी थी.
हालत को देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत ऑपरेशन करने का फैसला किया. ऑपरेशन करने के बाद मरीज की हालत में सुधार आया और उसकी जान बच गई.
जब लोगों के कान तक ये बात पहुंची, तो सब को अचंभित कर दिया कि आखिर प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई? जो डॉक्टर ने उसका इलाज किया, उनका नाम नंदकिशोर यादव है.
उन्होंने बताया कि मरिज ने यह नहीं बताया कि उसे प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई, लेकिन डॉक्टर का मानना है कि मानसिक रूप से कमजोर होगा. वहीं वो मानसिक से ठीक रहता, तो इस तरह की हरकत नहीं करता.
डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की हरकत अक्सर दिमाग से कमजोर लोग करते हैं. डॉक्टर को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि आखिर मरीज ने अंदर लौकी कैसे डाली. इस बात का डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रही है.
इस तरह की हालत को देखकर डॉक्टर के सामने भी एक चुनौती खड़ी हो गई थी, क्योंकि इस तरह का ऑपरेशन करने में पेशेंट की जान भी जा सकती थी.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…