पटियाला हाउस कोर्ट: लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हाथ होने से किया इनकार

पटियाला: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रविवार को तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को मजिस्ट्रेट उमेश कुमार की अदालत में पेश किया जहां 5 दिन की और रिमांड मांगी गई, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है.

जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आर्म्स एक्ट के एक पुराने मुकदमे के तहत रिमांड पर लिया हुआ है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोर्ट को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ में तीन नामों का खुलासा हुआ है, जिनकी तलाश जारी है।

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में बताया है कि रंजीत, विजय और श्याम सिंह उत्तराखंड से हथियार लेकर आते हैं। बता दें, अपराधी विजय जो हरियाणा का है अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एक टीम को उतराखंड भेजा गया हैं।

हालांकि, इस दौरान मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने की बात से लॉरेंस बिश्नोई ने साफ इनकार किया है।

इस मामले में स्पेशल सेल ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों से लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर नहीं जा रही. साथ ही, लॉरेंस बिश्नोई पंजाब से संबंधित जो भी जानकारी दे रहा है, पंजाब पुलिस के साथ साझा करके उसकी जांच करवाई जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में हुए पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी माने जा रहे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बयान दिया था कि मूसेवाला के हत्याकांड में उसी का गैंग शामिल था. हालांकि, इसमें उसका कोई हाथ नहीं है। बिश्नोई ने यह भी कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में उसे टीवी देखने के बाद ही पता चला था।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Arms Act CaseDelhi Policehindi newsLawrence BishnoiLawrence Bishnoi NewsNews in HindPatiala House CourtPolice RemandPunjab PoliceSidhu Moose wala murdersidhu moosewalasidhu moosewala murdersidhu moosewala murder caseआर्म्स एक्ट केसदिल्ली न्यूजदिल्ली पुलिसपंजाब पुलिसपटियाला हाउस कोर्टपुलिस रिमांडलॉरेंस बिश्नोईसिद्धू मुसेवाला हत्याकांडसिद्धू मूसेवाला मर्डरसिद्धू मूसेवाला मर्डर केस
विज्ञापन