पटना: आपका बच्चा भी शरारत कर सकता है, लेकिन उसे इसके लिए मौत की सजा क्यों मिलनी चाहिए? नहीं न, लेकिन बिहार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बिहार के गोपालगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने लड़के […]
पटना: आपका बच्चा भी शरारत कर सकता है, लेकिन उसे इसके लिए मौत की सजा क्यों मिलनी चाहिए? नहीं न, लेकिन बिहार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बिहार के गोपालगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने लड़के की हरकतों से तंग आकर उसका क़त्ल कर दिया। घटना एकदकेरवा गांव की है। आपको बता दें, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्याकांड से पर्दा हटा कर आरोपी माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल रस्सी व अन्य सबूत भी बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, लड़का 5वी कक्षा में पढ़ने के साथ-साथ थोड़ा शरारती भी था। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा यह बेटा अपने माता-पिता का लाडला था। वह जब चाहता, किसी भी भाई-बहन से लड़ता, उसे थप्पड़ मारता, जिसकी शिकायत माता-पिता तक पहुंच जाती थी। लड़के के बार-बार घर शिकायत से परेशान माता-पिता ने शिवम कुमार को कमरे में बंद कर दिया और उसकी जमकर पिटाई की।
19 मार्च को मारपीट करने के बाद उसके माता-पता ने बच्चे को डराने के लिए उसके गले में रस्सी डालकर फांसी पर लटकाने की कोशिश की, लेकिन पिटाई और फांसी के दौरान शिवम के जहन में इस कदर खौफ बैठ गया और वह इतना डर गया कि उसकी मौत हो गई और वह हमेशा के लिए चुप हो गया।
पुलिस के अनुसार शंभू सिंह के पुत्र शिवम कुमार की मौत के बाद उसके पिता ने आधी रात को शव को गांव के तालाब में फेंक दिया। अगले दिन 20 मार्च को शंभू सिंह ने थावे थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 21 मार्च को उसने ही तालाब के पास लाश होने की जानकारी ग्रामीणों को दी थी।
पुलिस ने शिवम के शव को कब्जे में लेकर हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है। इधर, सदर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने लाश का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवम की हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने माता-पिता से पूछताछ कर सच उगलवा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।