निशाने पर थी नूपुर शर्मा! बॉर्डर क्रॉस कर आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, चाकू बरामद

नई दिल्ली, राजस्थान के श्री गंगानगर में सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीते दिन गिरफ्तार किया था, जिसे लेकर अब अहम खुलासे हो रहे हैं. घुसपैठिये के पास से चाक़ू बरामद यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए […]

Advertisement
निशाने पर थी नूपुर शर्मा! बॉर्डर क्रॉस कर आया पाकिस्तानी घुसपैठिया, चाकू बरामद

Aanchal Pandey

  • July 19, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजस्थान के श्री गंगानगर में सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीते दिन गिरफ्तार किया था, जिसे लेकर अब अहम खुलासे हो रहे हैं.

घुसपैठिये के पास से चाक़ू बरामद

यह घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए ही भारत की सीमा में घुसा था. जांच में पाकिस्तानी घुसपैठिया के पास से 11 इंच का चाकू, धार्मिक किताब, कपड़ा और खाना मिला है, घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ बताया जा रहा है. आईबी और रॉ की टीम उस घुसपैठिए से फिलहाल पूछताछ करने में लगी है, साथ ही शुरुआती जांच में पता चला है कि अजमेर पहुंचने के बाद भाजपा से निलंबित की जा चुकी नेता नूपुर शर्मा को टारगेट करने का उसका प्लान था. एसपी ने इस बात की पुष्टि की है.

श्री गंगानगर के एसपी आनंद शर्मा के मुताबिक अभी आरोपी की ज्वाइंट इंट्रोगेशन चल रही है जिसमें BSF, IB, RAW और राजस्थान पुलिस शामिल है, ये टीम उससे एक-एक राज़ खुलवाने में जुटी है. उन्होंने कहा कि ये सही है कि आरोपी के पास से चाकू, बैग में कपड़े, धार्मिक किताबें और कपड़े बरामद हुए हैं, आरोपी के खिलाफ हिंदुमलकोट थाने में FIR दर्ज की गई है. अधिकारी ने कहा कि नुपुर शर्मा पर हमले की बात पर तो जब ज्वाइंट इंट्रोगेशन की रिपोर्ट सामने आएगी तभी बता पाएंगे. बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था, जिसके बाद इसे हिरासत में ले लिया गया था और जब इसकी तलाशी ली गई तो इसके पास से 11 इंच का चाकू बरामद हुआ.

पाक घुसपैठिया नुपुर की हत्या करने पहुंचा भारत, उलेमाओं के बयान के बाद बनाया मर्डर का प्लान

Advertisement