नई दिल्ली: जेल में बंदियों तक फोन व अन्य चीजों को पहुंचने से रोकने के लिए जेल प्रशासन कई तरह के हथकंडे अपनाता है। हालांकि, ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर गिरोह के सदस्य जेल में बंद अपराधियों तक उन सामानों को पहुंचाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर लेते हैं। इससे जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं। अब हाल फिलहाल में रोहिणी दिल्ली के सेंट्रल जेल नंबर 10 से खबर आई है।
आपको बता दें, खबर से पहले ही जेल में दो खाली जूस के डिब्बे आ गए। प्रशासन को लगा कि डिब्बों में जूस होगा लेकिन जब उसे खोला गया तो जो निकला उसे देखकर प्रशासन के होश उड़ गए। इनमें से एक-दो नहीं, बल्कि 10 फोन मिले। फोन की घंटी बजी तो प्रशासन हरकत में आया। रोहिणी जेल प्रशासन ने कहा कि उन्हें जेल में जूस के दो डिब्बे मिले हैं। जब इन्हें खोला गया तो ऐसे 10 फोन मिले। इनके अलावा 4 डाटा केबल और 75 ग्राम खुला तंबाकू मिला है।” खबर वायरल हो गई। लोग सोचने लगे कि दो खाली और छोटे टेट्रापैक में 10 फोन कैसे आ गए? खैर जैसे ही ये फोटो आई वैसे ही यह वायरल हो गई। पहले आप भी इस शातिर करतूत की फोटो देखिए….
मिली जानकारी के मुताबिक, बाद में जब पुलिस ने जांच की तो ये सारी चीजें जेल के बाहर से फेंकी गई थीं। किसी ने दीवार के दूसरी तरफ दो डिब्बे फेंके थे। जब यह प्रशासन के हाथ लगा तो अफसरों के सामने ये जूस के डिब्बे खोले गए तो ये सारी चीजें मिलीं। इस विषय पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल किया है कि क्या ऐसे बक्सों में और विस्फोटक पदार्थ हो सकते हैं। किसी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये फोन किसने पैक किया है। जो भी है, वह बड़ा ही शातिर है।
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…