Advertisement
  • होम
  • Crime
  • बाहर से जूस के पैकेट और अंदर निकले 10 फोन, जेल प्रशासन अलर्ट

बाहर से जूस के पैकेट और अंदर निकले 10 फोन, जेल प्रशासन अलर्ट

नई दिल्ली: जेल में बंदियों तक फोन व अन्य चीजों को पहुंचने से रोकने के लिए जेल प्रशासन कई तरह के हथकंडे अपनाता है। हालांकि, ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर गिरोह के सदस्य जेल में बंद अपराधियों तक उन सामानों को पहुंचाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर लेते हैं। इससे जुड़ी […]

Advertisement
बाहर से जूस के पैकेट और अंदर निकले 10 फोन, जेल प्रशासन अलर्ट
  • March 22, 2023 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: जेल में बंदियों तक फोन व अन्य चीजों को पहुंचने से रोकने के लिए जेल प्रशासन कई तरह के हथकंडे अपनाता है। हालांकि, ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ की तर्ज पर गिरोह के सदस्य जेल में बंद अपराधियों तक उन सामानों को पहुंचाने के लिए कुछ न कुछ जुगाड़ कर लेते हैं। इससे जुड़ी कई खबरें आती रहती हैं। अब हाल फिलहाल में रोहिणी दिल्ली के सेंट्रल जेल नंबर 10 से खबर आई है।

 

जूस के डिब्बे में फोन और तंबाकू

आपको बता दें, खबर से पहले ही जेल में दो खाली जूस के डिब्बे आ गए। प्रशासन को लगा कि डिब्बों में जूस होगा लेकिन जब उसे खोला गया तो जो निकला उसे देखकर प्रशासन के होश उड़ गए। इनमें से एक-दो नहीं, बल्कि 10 फोन मिले। फोन की घंटी बजी तो प्रशासन हरकत में आया। रोहिणी जेल प्रशासन ने कहा कि उन्हें जेल में जूस के दो डिब्बे मिले हैं। जब इन्हें खोला गया तो ऐसे 10 फोन मिले। इनके अलावा 4 डाटा केबल और 75 ग्राम खुला तंबाकू मिला है।” खबर वायरल हो गई। लोग सोचने लगे कि दो खाली और छोटे टेट्रापैक में 10 फोन कैसे आ गए? खैर जैसे ही ये फोटो आई वैसे ही यह वायरल हो गई। पहले आप भी इस शातिर करतूत की फोटो देखिए….

बहार से जूस के पैकेट और अंदर निकले 10 फोन, जेल प्रशासन अलर्ट

बहार से जूस के पैकेट और अंदर निकले 10 फोन, जेल प्रशासन अलर्ट

जेल के बाहर से फेंका गया सामान

मिली जानकारी के मुताबिक, बाद में जब पुलिस ने जांच की तो ये सारी चीजें जेल के बाहर से फेंकी गई थीं। किसी ने दीवार के दूसरी तरफ दो डिब्बे फेंके थे। जब यह प्रशासन के हाथ लगा तो अफसरों के सामने ये जूस के डिब्बे खोले गए तो ये सारी चीजें मिलीं। इस विषय पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सवाल किया है कि क्या ऐसे बक्सों में और विस्फोटक पदार्थ हो सकते हैं। किसी ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये फोन किसने पैक किया है। जो भी है, वह बड़ा ही शातिर है।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

Advertisement