नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर रहे एक युवक की उसकी पत्नी के प्रेमी ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वारदात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से हुई है
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के जबरौली गांव का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस गांव में रहने वाले 48 वर्षीय रमेश की पत्नी का इसी गांव में रहने वाले सोनू रावत के साथ अवैध संबंध चल रहा था। रमेश ने इसकी जानकारी होने पर विरोध किया तो दोनों में झगड़ा होने लगा। इसके बाद सोनू रावत भी वहां पर झगड़ा करने पहुंच गया और आरोपी ने पीछे से छिपकर रमेश के ऊपर लोहे रॉड से कई बार वार कर दिया। इस हमले के बाद में रमेश मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया।
एसीपी मोहनलालगंज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अलग अलग टीमों का गठन आरोपी की तलाश में किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि मृतक के बच्चों ने पिता को बचाने की कोशिश की थी और बच्चों के चीखपुकार पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में रमेश को अस्पताल ले जाया गया, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। रमेश के पड़ोसियों का कहना है कि रमेश ने 20 दिन पहले कनकहा चौकी में अपनी पत्नी और सोनू के बीच अवैध संबंधों को लेकर शिकायत दी थी और उसने अपनी जान को खतरा भी बताया था। बावजूद इसके पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यदि पुलिस ने उसी समय एक्टिव हो जाती तो आज रमेश की जान नहीं जाती।
Also Read…
असम के सिलचर में गर्ल्स हॉस्टल नंबर 1 के पास करीब 100 किलो वजन का…
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…