Advertisement
  • होम
  • Crime
  • अवैध संबंधों का विरोध करना शख्स को पड़ा भारी, पत्नी के आशिक ने पीट-पीटकर ली जान

अवैध संबंधों का विरोध करना शख्स को पड़ा भारी, पत्नी के आशिक ने पीट-पीटकर ली जान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर रहे एक युवक की उसकी पत्नी के प्रेमी ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी।

Advertisement
illegal relations
  • December 23, 2024 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध कर रहे एक युवक की उसकी पत्नी के प्रेमी ने पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वारदात पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से हुई है

दोनों में झगड़ा हुआ

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज के जबरौली गांव का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस गांव में रहने वाले 48 वर्षीय रमेश की पत्नी का इसी गांव में रहने वाले सोनू रावत के साथ अवैध संबंध चल रहा था। रमेश ने इसकी जानकारी होने पर विरोध किया तो दोनों में झगड़ा होने लगा। इसके बाद सोनू रावत भी वहां पर झगड़ा करने पहुंच गया और आरोपी ने पीछे से छिपकर रमेश के ऊपर लोहे रॉड से कई बार वार कर दिया। इस हमले के बाद में रमेश मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सोनू मौके से फरार हो गया।

केस दर्ज किया

एसीपी मोहनलालगंज के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। अलग अलग टीमों का गठन आरोपी की तलाश में किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है। पुलिस का मामले को लेकर कहना है कि मृतक के बच्चों ने पिता को बचाने की कोशिश की थी और बच्चों के चीखपुकार पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस में रमेश को अस्पताल ले जाया गया, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। रमेश के पड़ोसियों का कहना है कि रमेश ने 20 दिन पहले कनकहा चौकी में अपनी पत्नी और सोनू के बीच अवैध संबंधों को लेकर शिकायत दी थी और उसने अपनी जान को खतरा भी बताया था। बावजूद इसके पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। यदि पुलिस ने उसी समय एक्टिव हो जाती तो आज रमेश की जान नहीं जाती।

Also Read…

White House में श्रीराम की एंट्री, ट्रंप को एक और भारतीय पर भरोसा, सौंपी AI की कमान

Advertisement